SSR Case : CBI ने कहा- मीडिया में आ रही खबरें अफवाह, अभी किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंचे

सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि सीबीआई निष्कर्ष पर पहुंच गई है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sushant singh rajput

CBI ने कहा सुशांत केस में जांच अभी भी जारी है( Photo Credit : फोटो- @sushantsinghrajput Instagram)

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच अभी भी जारी है. सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि सीबीआई निष्कर्ष पर पहुंच गई है. सीबीआई (CBI) ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच CBI कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंच गई है. ये सभी बातें गलत हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sandalwood Drug Case: बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम विवेक ओबरॉय के घर से रवाना

यह भी पढ़ें: आमिर खान संग खेत में बैठी नजर आईं करीना, 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग हुई पूरी

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर उठ रहे सवाल एम्स की रिपोर्ट आने के बाद भी खड़े हो रहे हैं. सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस के समक्ष एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में 5 सवाल खड़े किये हैं. 

Source : News Nation Bureau

cbi Sushant Singh Rajput
      
Advertisment