/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/07/232-24.jpg)
Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन काफी समय से एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली है. इस बीच एक्टर के खबरों में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, वो आज यानी रविवार को काठमांडू में मेडिटेशन करने के लिए पहुंचे हैं. कथित तौर पर एक्टर काठमांडू के बाहरी इलाके में एक ध्यान स्थल पर गए हैं. वो काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना केंद्र में कम से कम 11 दिन बिताएंगे. यह शहर के बाहरी इलाके में स्थित काठमांडू के लोकप्रिय ध्यान केंद्रों में से एक है. इस खबर ने लोगों ने को हैरान कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Shehnaaz Gill Post:'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैंस हुए एक्साइटेड
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह रही फ्लॉप -
बता दें, पिछले कुछ सालों से एक्टर पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. दंगल के बाद एक्टर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके चार साल बाद उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म लाल सिंह चड्ढा से वापसी की. लेकिन उनकी यह फिल्म भी पर्दे कमाल नहीं दिखा पाई. लोगों ने इस फिल्म का बुरी तरह से बहिष्कार किया.
लोकप्रिय फिल्में -
आपको बता दे कि आमिर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी लोकप्रिय फिल्में लगान, 3 इडियट्स, पीके, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, आदि हैं. जानकारी के लिए बता दें, 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद आमिर ने ऐलान किया था कि वो फिल्मों से ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से फिल्मों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इन दिनों वो आर.एस. प्रसन्ना की 'चैंपियंस' को प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे हैं. यह एक स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है.
यह भी पढ़ें : Yash Post : यश ने शेयर की परिवार संग खूबसूरत तस्वीर, बोले - मेरी पत्नी की Expectation VS Reality