Ranveer Singh और Deepika Padukone की हालत हुई ख़राब, चला नहीं पाए अपना जादू

वीकेंड पर तो इस फिल्म ने अपना जादू चला दिया था. लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद जो आंकड़े सामने आए उससे निराशाजनक ही हाथ लगी है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
art collage

Ranveer और Deepika की हालत हुई ख़राब( Photo Credit : newsnation)

रणवीर सिंह ( Ranveer singh) की फिल्म जब भी बड़े परदे पर आती है तब-तब कोई न कोई धमाल मचा कर ही जाती है. हर बार रणवीर किसी न किसी अलग लुक में अलग कहानी के साथ अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं. ‘83’ के रिलीज होने से पहले फिल्म को जिस तरह की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही थी. रिलीज के बाद बिल्कुल उल्टा हो गया है. फिल्म के कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है. 83 के आने से पहले जैसा शोर था वैसा इसके रिलीज़ होने के बाद नहीं मिला. आने वाले दिनों में 83 मूवी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. वीकेंड पर तो इस फिल्म ने अपना जादू चला दिया था. लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद जो आंकड़े सामने आए उससे निराशाजनक ही हाथ लगी है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ बड़े परदे पर डटे हुए हैं और अपना जादू फैंस के ऊपर चलाना जारी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- सलमान खान को क्यों नहीं चढ़ा सांप का जहर? ठीक होने के बाद किया खुलासा

मेट्रो शहरों में दिखी तेजी काफी नहीं

83 फिल्म की कमाई के बारें में बात करें तो इसने पहले दिन शुक्रवार को 12.64 करोड़ कमाए.  शनिवार को 16.95 करोड़ और रविवार को 17.41 करोड़ का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा कि ‘83 ने निराश किया है. मेट्रो शहर में इस फिल्म की तेजी देखि गयी लेकिन वीकेंड के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. हालांकि क्रिसमस पर इस फिल्म से बहुत उम्मीद थी लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. 

फिल्म के सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो चौथे दिन फिल्म ने 6.5 से 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह 4 दिन में फिल्म ने करीब 54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. प्रीमियर पर रिस्पॉन्स के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह 200 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी लेकिन अब इसके लिए 100 करोड़ क्लब तक पहुंचना भी भारी लग रहा है. 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का नया 'बादशाह', 2000 करोड़ की कमाई कर किंग खान को छोड़ेगा पीछे


आने वाली हैं ये फिल्में 

अगले शुक्रवार (31 दिसंबर) को शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भी क्रिकेट पर आधारित है. उसके अगले हफ्ते एसएस राजामौली निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब ‘83’ के पास कलेक्शन करने के लिए सीमित समय है. अब देखते हैं कि इन फिल्मों से पहले 83 अपना जादू लोगों पर चला पाती है या नहीं. 
 

 

Shahid Kapoor 83-box-office-collection deepika-padukone-film movie 83 Ranveer Singh Film 83 teaser ranveer-singh-83-movie Box office Jersey
      
Advertisment