'ऐ दिल है मुश्किल' के 4 साल पूरे, करण जौहर ने कही ये बात
करण जौहर के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और फवाद खान जैसे सितारे नजर आए थे
करण जौहर के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और फवाद खान जैसे सितारे नजर आए थे
करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को पूरे हुए 4 साल( Photo Credit : फोटो- @karanjohar Instagram)
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) को रिलीज हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं. फिल्म चार साल पूरे होने पर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म मेकिंग से जुड़े पलों को याद किया और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा - 'एडीएचएम के 4 साल पूरे.' इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के कुछ यादगार सीन्स हैं.
Advertisment
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने लिखा, 'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं. प्यार का जश्न.. चाहे ये एकतरफा ही क्यों न हो. शुक्रिया बेहिसाब प्यार के लिए जो फिल्म और उस रुहानी संगीत को मिलता रहा जो आज भी जिंदा है." करण जौहर के इस पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और फवाद खान जैसे सितारे नजर आए थे.
'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ अजय देवगन स्टारर फिल्म शिवाय भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों के क्लैश के चलते काफी विवाद हुआ था. हालांकि ADHM को खास क्रेडिट नहीं मिला था. उस समय म्यूजिक के लिए तो फिल्म को सराहना मिली लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को वेटेज नहीं दी. वैसे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था.