Advertisment

शादी के फंक्शन में काजल अग्रवाल का दिखा स्वैग, देखें Photos

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 30 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Gautam Kitchlu)  के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. सोशल मीडिया पर आज काजल ने मेहंदी की तस्वीर शेयर की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Kajal Aggarwal

काजल अग्रवाल फोटो( Photo Credit : फोटो- @wekafawa Instagram)

Advertisment

फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 30 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड गौतम किचलू (Gautam Kitchlu)  के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. सोशल मीडिया पर आज काजल ने मेहंदी की तस्वीर शेयर की थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर काजल के एक और फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें काजल पीले रंग की सूट में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत के दोस्त ने दिशा सालियान मौत मामले की CBI से जांच कराने का किया अनुरोध

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kalyana Ponnu😃😃😍😍😘😘😃😃♥️🥰🥰🥰 Happiness all around!! @kajalaggarwalofficial #kajalgautamweddingonoct30 #kajgautkitched #kajalagarwal #kafawa

A post shared by KAFAWA (@wekafawa) on

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में काजल परिवार वालों के साथ डांस करती हुईं भी नजर आ रही हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) काला चश्मा लगाकर इंजॉय करती नजर आ रही हैं.

काजल की शादी की रस्मों वाली तस्वीरें और वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. काजल ने फैंस के साथ शादी की बात शेयर करते हुए कहा था कि वो 30 अक्टूबर को गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. कोरोना महामारी के कारण शादी के फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग की शामिल होंगे. बता दें कि काजल ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साउथ की फिल्मों की बात करें तो काजल को एस.एस.राजमौली की फिल्म मगाधीरा से पहचान मिली थी. वहीं काजल ने बॉलीवुड में फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से डेब्यू किया था.

Source : News Nation Bureau

Kajal aggarwal marriage kajal aggarwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment