/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/14/ankitalokhandesushant-25.jpg)
अंकिता लोखंडे ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- @SandipSsingh Instagarm)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने उनकी मौत के तीन महीने होने पर एक 'इमोशनल पोस्ट' साझा किया. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'वक्त कितना जल्द बीत जाता है. जिंदगी अपनी रफ्तार से चलती रहती है, लेकिन अपने प्रियजनों की कुछ यादें कभी भी नहीं भूलतीं. सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में और विचारों में रहोगे.'
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, कहा- वैक्सीन निकाल दो वर्ना जवानी...
ट्वीट में उन्होंने हैशटैग 'जस्टिस फॉर सुशांत इज ग्लोबल डिमांड' और हैशटैग 'इट आलरेडी थ्री मंथ टूडे' का प्रयोग किया.
Time flies fast .
Life goes on at its own pace
But some memories can never be forgotten of our dearest ones.
You will always remain in our thoughts Sushant . #Justice4SSRIsGlobalDemand#itsalready3monthstoday@shwetasinghkirt@vikirti@jainvickpic.twitter.com/Ij452X02Qk— Ankita lokhande (@anky1912) September 14, 2020
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर खुदखुशी कर ली थी, इस घटना को बीते हुए आज 3 महीने हो चुके हैं. सोमवार सुबह सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से अभिनेता की याद में बनाया गया सॉन्ग 'जोश-ए-जहान' साझा किया.
यह भी पढ़ें: अपनी ही मौत पर अनुराग कश्यप का जवाब, यमराज खुद घर वापस छोड़ गए...
बीते दिनों अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा जांच में की जा रही कार्रवाई की सराहना की थी. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंस्टाग्राम पर ओम प्रतीक की एक तस्वीर पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, 'हर हर महादेव'. इसके साथ उन्होंने 'सत्यमेव जयते' और 'सत्य जीतता है' हैशटैग दिए. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर मिलने के बाद छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
Source : News Nation Bureau