/newsnation/media/media_files/2025/02/22/gPDB4SbapESZlV0kCbjS.jpg)
शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ Photograph: (Social Media)
Shah Rukh Khan, Tiger Shroff, Ajay Devgn: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ पान मसाला निर्माता कंपनी के खिलाफ जिला उपभोक्ता कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने 21 अप्रैल तक इसका जवाब भी मांगा है.
युवाओं को गुमराह करने का है आरोप
आपको बता दें कि कोटा में एक समाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने इन तीनों बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दर्ज कराया है. ये मामला पान मसाला के ऐड से जुड़ा है, जिसमें "केसर का दम" बताकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप है.
21 अप्रैल तक मांगा जवाब
जिसके बाद कोर्ट ने पान मसाला कंपनी के मालिक समेत तीनों एक्टर्स को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने 21 अप्रैल तक इसका जवाब भी मांगा है. वहीं आपको बता दें कि कार्यकर्ता का कहना है कि आज के युवा इन फिल्म स्टार को अपना रॉल मॉडल मानते हैं. ये पान-मसाला बेच रहे हैं. इन स्टार्स के विज्ञापन युवाओं को पान मसाला खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं, जबकि विज्ञापन में केसर होने का दावा भ्रामक है.
'ये विज्ञापन भ्रामक है'
इंद्र मोहन का कहना है कि इनके विज्ञापन में कहा जा रहा है- 'केसर का दम', जिसके चलते युवा इस पान-मसाले को खरीद रहा है. जबकि केसर के दाम लाखों रुपये में होते हैं. पान मसाला में केसर होने का कोई साइंटिफिक प्रमाण भी पान मसाले के पाउच में दर्शाया नहीं गया है. ये विज्ञापन भ्रामक है और इसे तीनों फिल्म स्टार बढ़ावा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले को कुणाल खेमू ने फिर किया याद, बोले- 'सुबह 6 बजे आया था कॉल, सोहा को बताने में लग रहा था डर'
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानें कितनी है उनकी हर महीने की कमाई?