एल्विश यादव जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानें कितनी है उनकी हर महीने की कमाई?
एल्विश यादव इन दिनों टीवी शो रोडीज और लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा बने हुए हैं. अक्सर इन शोज से उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
अब ये तो सभी जानते हैं कि एल्विश यादव एक फेमस यूटयूबर हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके एक नहीं 2 यूट्यूब चैनल्स है. जिनके नाम 'एल्विश यादव' और 'एल्विश यादव व्लॉग्स' है.
आपको बता दें कि एल्विश के एक चैनल पर करीब 14.5 मिलियन और दूसरे पर करीब 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है.
अपने इन चैनल्स के जरिए वो हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं. यही वजह है कि वो लैविश लाइफ के मालिक हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है.
बता दें, यूट्यूब के अलावा एल्विश टीवी शोज और ब्रांड प्रमोशन के जरिए हर महीने करीब 40 लाख तक की कमाई कर लेते हैं.
जिसके बाद उनकी सालाना इनकम 2 से 3 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.
एल्विश यादव का हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक आलीशान 16 बीएचके घर भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में बनवाया है. इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है.
बता दें, एल्विश के पास पॉर्श 718 बॉक्सस्टर और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इसके साथ ही एल्विश सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट भी करते हैं.