सैफ पर हुए हमले को कुणाल खेमू ने फिर किया याद, बोले- 'सुबह 6 बजे आया था कॉल, सोहा को बताने में लग रहा था डर'

Kunal Khemu On Saif Ali Khan Knife Attack: एक्टर कुणाल खेमू ने बीते जनवरी महीने में सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को याद किया है. कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है.

Kunal Khemu On Saif Ali Khan Knife Attack: एक्टर कुणाल खेमू ने बीते जनवरी महीने में सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को याद किया है. कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 मनोरंजन की खबरें

Saif Ali Khan Knife Attack Photograph: (Social Media)

Kunal Khemu On Saif Ali Khan Knife Attack: एक्टर कुणाल खेमू ने बीते जनवरी महीने में सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को याद किया है. कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू इसका जिक्र भी किया.इसमें उन्होंने बताया कि उस समय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात सैफ अली खान की सुरक्षा और भलाई थी. आइए आपको इस खबर में बताते हैं उन्होंने सैफ को लेकर क्या-क्या कहा.

Advertisment

जानें क्या बोले कुणाल खेमू

कुणाल से जब इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, ईमानदारी से कहूं तो, पहली बात यह थी कि क्या वह (सैफ अली खान) ठीक हैं? और एक बार जब हमें पता चला कि वह ठीक हैं और वह खतरे से बाहर हैं, तो फिर किसी भी बक-बक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि यही एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी.'

क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं?

उन्होंने कहा- 'मैं लगभग 6 बजे एक कॉल के साथ उठा और मुझे कोई जानकारी नहीं थी. यह बहुत अजीब है कि डर कैसे काम करता है. मुझे उसे (सोहा अली खान) यह समझाना था. हम अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रहे थे और आपके पास सिर्फ यह जानकारी थी और कुछ नहीं. तो इसे कैसे रखा जाए, क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? ये सभी चीजें मेरे दिमाग में चल रही थीं. इसलिए हमने उसे स्कूल भेजा और फिर मैंने कहा कि हमें वहां जाने की जरूरत है. तभी धीरे-धीरे हमने यह पता लगाना शुरू कर दिया कि किस तरह क्या घटित हुआ था.'

हर चीज का हिसाब-किताब किया 

कुणाल खेमू ने आगे कहा कि 'सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है और कहा है कि उन्होंने इसे अच्छे तरीके से रखा है'. कुणाल ने यह भी साझा किया कि वह इसमें शब्द नहीं जोड़ना चाहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि हर चीज का हिसाब-किताब कर लिया गया है और जब बात आती है तो उसका जवाब दे दिया जाता है.

क्या था मामला

मालूम हो कि पिछले महीने सैफ पर एक चोर ने हमला किया था, जिसकी पहचान बाद में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जो कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था. उस समय एक टकराव के दौरान सैफ की रीढ़ की हड्डी और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किया गया था. इसके बाद सैफ को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया. 21 जनवरी को सर्जरी के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kunal Khemu Kunal Khemu director Saif Ali Khan Case Saif Ali Khan Knife Attack
      
Advertisment