शाहरुख खान से लेकर जूही चावला तक, IPL से कितनी मोटी कमाई करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स?

Bollywood Stars IPL Earnings: बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा आईपीएल से अच्छी खास कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं, इन्हें एक आईपीएल सीजन से कितना फायदा होता है.

Bollywood Stars IPL Earnings: बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा आईपीएल से अच्छी खास कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं, इन्हें एक आईपीएल सीजन से कितना फायदा होता है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Juhi-Shahrukh

Juhi-Shahrukh Photograph: (@iplt20)

Bollywood Stars IPL Earnings: आईपीएल का फैंस हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 16 दिसंबर को अबु धाबी में खिलाड़ियों की नीलामी रखी गई थी. जहां पर टीम्स ने अपने पसंदीदी प्लेयर को खरीदा. बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपनी टीम तैयार कर ली है. ये सभी स्टार्स आईपीएल से अच्छी खास कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं, इन्हें एक आईपीएल सीजन से कितना फायदा होता है.

Advertisment

कितना कमाते हैं शाहरुख-जूही? 

आईपील टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) और उनके पति बिजनेसमैन जय मेहता हैं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख हर साल आईपीएल से 250-270 करोड़ कमा लेते हैं. जिसमें से वो अपनी टीम पर करीब 100 करोड़ खर्च भी करते हैं. इसके बाद केकेआर को 150-170 करोड़ का हर सीजन में फायदा होता है. शाहरुख की टीम में 55 परसेंट की हिस्सेदारी है तो इस हिसाब से वो एक सीजन से 80 करोड़ के करीब कमा लेते हैं. वहीं, बाकि की कमाई जूही चावला और उनके पति के पास जाती है.

प्रीति जिंटा की आईपीएल से कमाई

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) 2008 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की को-ओनर बनी थीं.  2008 में ये टीम 76 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी. 2022 में ये वैल्यू बढ़कर 925 मिलियन डॉलर हो गई है. 2008 में प्रीति ने 35 करोड़ रुपये इस टीम में इंवेस्ट किए थे. अब मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये इंवेस्टमेंट 350 करोड़ हो गई है. ऐसे में आईपीएल की टिकट सेलिंग से प्रीति तगड़ी कमाई करती हैं. इसके अलावा वो स्पॉन्सरशिप से भी कमाई करती हैं.

ये भी पढ़ें- 'ये क्या है, शब्द नहीं थे क्या?', आइकॉनिक गाना 'एक दो तीन' सुनकर ऐसा था माधुरी दिक्षित का रिएक्शन

ये भी पढ़ें- कभी कमाता था 6 हजार रुपए, अब 250 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, फिटनेस में भी है हिट

shahrukh khan Preity Zinta Juhi Chawla IPL 2026
Advertisment