/newsnation/media/media_files/2024/12/20/Jt8SwjDdJbE1HacT07k7.jpg)
Bollywood Actress oops Moments
Bollywood Actress oops Moments: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जब भी किसी इवेंट, फिल्म प्रमोशन, पार्टी या फिर जीम जाने के लिए खुद को टिप-टॉप बनाकर रखती हैं. खूबसूरत दिखने के लिए हसीनाएं क्या कुछ नहीं करती हैं. कभी-कभी तो फैशन की खातिर अजीबो-गरीब कपड़े पहन लेती है, जो उनकी परेशानी का सबब बन जाता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही पूनम पांडे (Poonam Pandey) के साथ देखने को मिला. एक्ट्रेस एक पार्टी में पहुंची थी, जहां अचानक से उनकी दोस्त ने उन्हें गोद में उठाया तो एक्ट्रेस की ड्रेस पीछे से उठ गई और वह ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार हो गई. ऐसा ही कई एक्ट्रेसेस के साथ हो चुका है, जिन्हें पब्लिक्ली शर्मिंदा होना पड़ा है.
दिशा पटानी (Disha Patani)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कई बार उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक बार एक्ट्रेस ब्रालेट टाइप टॉप पहनकर स्पॉट की गई थी. ऐसे में तेज हवा चलने की वजह से उनका टॉप उड़ने लग था. ऐसे में एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो गईं और फिर अपने हाथों से टॉप को संभाला और गाड़ी में जाकर बैठ गईं.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
कियारा आडवाणी भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक इवेंट में एक्ट्रेस लाइट ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस पहनकर पहुंच गई थी. एक्ट्रेस बैठी थी और जैसे ही अपने पैर पर दूसरा पैर रखा तो वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में एक्ट्रेस का चेहार भी अजीब हो गया.
ये भी पढ़ें- स्कर्ट पहनकर जंगल में भाग रहीं थी एक्ट्रेस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बुरी तरह डर गईं हसीना और....
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
सोनम कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस भी एक बार इतनी ज्यादा रिविलिंग ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थी कि ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई. साइड से उनकी ड्रेस काफी डीप थी, जिस वजह से अंदर सब कुछ नजर आ रहा था.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)
परिणीति चोपड़ा भी एक बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई हैं. अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस बिना ब्रा के वनपीस पहनकर पहुंच गई थी. जिसके बाद वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं और उन्हें बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ी.
गौहर खान (Gauahar Khan)
टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकीं गौहर खान के साथ एक हादसा हो गया था. एक इवेंट में रैंप वॉक करते हुए एक्ट्रेस की ड्रेस पीछे से फट गई थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को अपने हाथों से इज्जत छिपानी पड़ी थी.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका अरोड़ा भी कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है. एक बार एक्ट्रेस अपनी कार में बैठ रही थी तो बैकलेस ड्रेस की वजह से वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई. वहीं, एक बार उनकी जिम ड्रेस का कपड़ा इतना ज्यादा पतला था कि उनके आर पार सब नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन का बदला लुक फैंस को नहीं आया रास, हेयरस्टाइल देख बोले- 'बूढ़ी लग रही...'