स्कर्ट पहनकर जंगल में भाग रहीं थी एक्ट्रेस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बुरी तरह डर गईं

Bollywood Actress: आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने कैंसर जैसी बिमारी से जंग लड़ीं. वहीं करियर में लंबे ब्रेक के बाद ये एक्ट्रेस 54 साल की उम्र में फिल्मों में एक्टिव हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
manisha (1)

Bollywood Actress

Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर में खूब नाम कमाया और खूब दौलत, शोहरत भी हासिल की. लेकिन इन सबके बावजूद भी इनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही हैं. आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, पहले तो उनकी शादी टूटी, फिर उन्हें बच्चे ना होने का भी गम है, इतना ही था कि एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी बिमारी से भी जंग लड़ीं. वहीं करियर में लंबे ब्रेक के बाद ये एक्ट्रेस 54 साल की उम्र में फिल्मों में एक्टिव हैं. ऐसे में उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा आपको बता रहे हैं.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस? 

हम बात करे रहें हैं, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की, जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही पहचान बनाई हैं. एक्ट्रेस ने हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में भी काम किया है और टॉप एक्ट्रेसेस की गिनती में आती हैं. एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका हिट गाना ‘तू ही रे’ शूट करने के दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना  पड़ा था. वो गाने के दो सीक्वेंस शूट करने के दौरान बेहद ज्यादा डर गई थी. 

स्कर्ट पहन जंगल में भागी एक्ट्रेस

दरअसल,  मनीषा कोइराला ने बताया था कि उन्होंने ‘तू ही रे’ गाने की शूटिंग समंदर की लहरों और पत्थरों पर जाकर की थी. ऐसे में वो पत्थर से टकरा गई थी और काफी डर गई थी. वहीं, एक सीन में वो जंगल पर शूटिंग कर रही थी. उन्होंने ब्लू कलर की छोटी स्कर्ट पहनी थी और घने जंगल में भाग रही थी. इस दौरान एक्ट्रेस के पैरों पर जोंक चिपक गई थी. वो इतना ज्यादा डक गई थी कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. फिर उनके पैरों पर नमक लगाया गया और जोंक को हटाया गया था. बता दें, एक्ट्रेस को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की सीरीज हिरामंडी में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King Twitter Review: एडवेंचर से भरपूर है कहानी, फिल्म देखने के बाद रिव्यू में क्या बोले दर्शक?

 

 

Manisha Koirala Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Entertainment News Manisha koirala Photo manisha koirala latest news manisha koirala news Manisha Koirala cancer survival Bollywood News
      
Advertisment