New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/DJF3ZKYCUyoiHPnY6Y8U.jpg)
Aaradhya Bachchan Latest Photos
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Aaradhya Bachchan Latest Photos
Aaradhya Bachchan Latest Photos: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन (Aishwarya-Abhishek) की लाडली और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या की एक अलग ही फैस फॉलोइंग है, जिनकी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी आराध्या के लुक लोगों को दिल जीत लेते हैं, तो कभी उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. अब हाल ही में आराध्या का जो नया लुक सामने आया है, उसे देख लोग हैरान रह गए हैं. उनका हेयरस्टाइल और मेकअप देख यूजर्स आराध्या को एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, देर रात धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने भी अपने दोस्तों के साथ परफॉर्मेंस दिया, जिसकी ढेर सारी फोटोज सामने आई है. जिसमें उनके साथ किंग खान के बेट अबराम भी नजर आए. इस दौरान आराध्या ने रेड लिपस्टिक, बालों में अलग हेयरस्टाइल करके रेड रिबन लगाया था, साथ ही उन्होंने स्कर्ट पहनी थी. ऊपर से ग्रे मफलर और रेड कोट कैरी किया था और ब्लैक बूट्स पहने थे. वहीं अबराम ऑल व्हाइट लुक में नजर आए और रेड कलर का मफलर गले में कैरी किया था.
एक तरफ जहां आराध्या के फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया. एक ने लिखा- 'ये मेकअप करके कितनी बुरी लगती है.' दूसरे ने लिखा- 'आखिर क्यों लोगों को आराध्या क्यू लगती है.' तीसरे ने कहा- 'मैं उम्मीद करती हूं कि ये एक्टिंग करियर ना अपनाएं.' वहीं, एक तो आराध्या के लुक को ये तक कह दिया कि वो बूढ़ी लग रही हैं, वहीं एक ने उन्हें अबराम की माताजी कहा.' खैर लोग कुछ भी कहे लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.