आराध्या बच्चन का बदला लुक फैंस को नहीं आया रास, हेयरस्टाइल देख करने लगे ट्रोल

Aaradhya Bachchan Latest Photos: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन का नया लुक लोगों को कुछ कास पसंद नहीं आया. वहीं अब यूजर्स आराध्या को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं.

Aaradhya Bachchan Latest Photos: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन का नया लुक लोगों को कुछ कास पसंद नहीं आया. वहीं अब यूजर्स आराध्या को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Aaradhya Bachchan

Aaradhya Bachchan Latest Photos

Aaradhya Bachchan Latest Photos: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन (Aishwarya-Abhishek) की लाडली और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या की एक अलग ही फैस फॉलोइंग है, जिनकी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी आराध्या के लुक लोगों को दिल जीत लेते हैं, तो कभी उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.  अब हाल ही में आराध्या का जो नया लुक सामने आया है, उसे देख लोग हैरान रह गए हैं. उनका हेयरस्टाइल और मेकअप देख यूजर्स आराध्या को एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisment

आराध्या बच्चन का बदला लुक

दरअसल, देर रात धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने भी अपने दोस्तों के साथ परफॉर्मेंस दिया, जिसकी ढेर सारी फोटोज सामने आई है. जिसमें उनके साथ किंग खान के बेट अबराम भी नजर आए. इस दौरान आराध्या ने रेड लिपस्टिक, बालों में अलग हेयरस्टाइल करके रेड रिबन लगाया था, साथ ही उन्होंने  स्कर्ट पहनी थी. ऊपर से ग्रे मफलर और रेड कोट कैरी किया था और ब्लैक बूट्स पहने थे. वहीं अबराम ऑल व्हाइट लुक में नजर आए और रेड कलर का मफलर गले में कैरी किया था. 

आराध्या के ट्रोल कर रहे यूजर्स 

एक तरफ जहां आराध्या के फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया. एक ने लिखा- 'ये मेकअप करके कितनी बुरी लगती है.' दूसरे ने लिखा- 'आखिर क्यों लोगों को आराध्या क्यू लगती है.' तीसरे ने कहा- 'मैं उम्मीद करती हूं कि ये एक्टिंग करियर ना अपनाएं.' वहीं, एक तो आराध्या के लुक को ये तक कह दिया कि वो बूढ़ी लग रही हैं, वहीं एक ने उन्हें अबराम की माताजी कहा.' खैर लोग कुछ भी कहे लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

aradhaya post

ये भी पढ़ें- शाहिद-करीना सालों बाद एक साथ आए नजर, फोटोज देख फैंस लुटा रहे प्यार, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Aaradhya Bachchan Video Aaradhya Bachchan dance Aaradhya bachchan news Aaradhya Bachchan School Video aishwarya rai and abhishek bachchna Aaradhya Bachchan controversy AIshwarya Rai Aaradhya Aaradhya Bachchan Viral video मनोरंजन न्यूज़ Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai divorce rumors
      
Advertisment