Shahid Kapoor-Kareena Kapoor: बॉलीवुड में स्टार्स के बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी तो खूब सुनने को मिलती है. पहले प्यार फिर इकरार और उसके बाद तकरार भी हो जाती है. ऐसी ही एख कहानी है शाहिद कपूर और करीना की, जिनके अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे. इनके रिश्ते के बारे में हर कोई जनता था, और इन्होंने कभी अपने रिश्ते को किसी से छिपाया नहीं, हमेशा इसे सार्वजनिक रखा. हालांकि इनका रिश्ता टूटा और दोनों अपनी लाइफ में मूवऑन कर गए. अब हाल ही में करीना-शाहिद एक साथ नजर आए हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
एक साथ दिखें करीना-शाहिद
दरअसल, देर रात धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान करीना-सैफ, शाहिद-मीरा, ऐश्वर्या-अभिषेक से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आए. वहीं, फंक्शन के अंदर की कई फोटोज वायरल हो रही हैं. जिनमें से एक शाहिद-करीना की है, दोनों एक साथ बैठे नजर आए. करीना की ठीक पीछे वाली सीट पर शाहिद बैठे दिखें. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं, अब सालों पर दोनों को इतना करीब देख फैंस सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटा रहा हैं.
फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे फैंस
करीना कपूर और शाहिद को साथ में देख फैंस को जब वी मेट की याद आ गई है. लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये बेहद क्यूट फोटो है, बेबो और शाहिद', दूसरे ने लिखा- 'गीत-आदित्या और हार्ट और रोने वाला इमोजी बनाया.' तीसरे ने लिखा- 'ये हमारे फेवरेट गीत और आदित्य है, जो हमेशा के लिए रहेंगे.' वहीं एक ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि 'काश ये कपल आज साथ में होते. दोनों बेहद ही क्यूट कपल लगते हैं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरा बार 'बकिंघम मर्डर' में देखा गया था, वहीं शाहिद 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे.
/newsnation/media/media_files/2024/12/20/kQrskvYwNLRu0vfIe4zv.jpg)
ये भी पढ़ें- बच्चों के एनुअल फंक्शन में बन-ठनकर पहुंचे ये सेलेब्स, करीना कपूर दिखीं सबसे स्टाइलिश मॉम