/newsnation/media/media_files/2024/12/06/xfmuH9pGGh0AxpgttrdA.jpg)
Bollywood Actress Big Statement
Bollywood Actress Big Statement: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कालाकर हैं, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल अदा किए है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी एक अच्छी खासी पहचान इंडस्ट्री में बनाई है. भले ही ये कलाकार साइड रोल में नजर आते हैं, लेकिन इन्होंने अपनी एक्टिंग और रोल से लोगों के दीलों पर राज किया है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल निभाए हैं और लोगों ने उन्हें खूब सराहा है. अभी हाल ही में इस एक्ट्रेस ने शराब पीकर तमाशा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
शराब पीकर तमाशा करने वालों की लगाई क्लास
टीवी से लेकर फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar) मनोरंजन जगत में एक जाना माना नाम है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शराब पिकर तमाशा करने वाले मर्दों को लेकर बात की हैं. उन्होंन कहा कि- 'जो मर्द शराब की आड़ में छेड़खानी या फिर गलत हरकते करते हैं, मैं उन सारे आदमियों को घटिया तरीके से मारूंगी. क्योंकि तुम कितने भी नशे में रहते हो तुम अपनी मां, बेटी या फिर बहन के पास जाकर नहीं सोते हो, फिर ये कारण मत दो.' इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने अब अपना हाथ उठाना कर दिया है, लेकिन पहले वो लोगों को मारती थी. वो लड़कों के साथ ज्यादा रही हैं. इसलिए उनके अंदर एक मर्दाना पन है.
अश्विनी ने किसे बताया शैतान?
हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अश्विनी ने शराब के आड़ में छेड़खानी करने वाले मर्दों से कहा- 'तुम्हारे अंदर शैतान है, शराब ने कुछ नहीं किया है. तेरे दिमाग में था इसलिए शराब के बाद वो बाहर आया है. तू शराब का सहारा लेता है और फिर शेर बन जाता है. डॉक्टर के पास जाओ और इसका इलाज कराओं, डॉक्टर तुम्हे जज नहीं करेगा.' बता दें, अश्विनी ने अपने करियर में ‘कसम से’, ‘जोधा अकबर’ जैसे कई टीवी शोज में अश्विनी ने नेगेटिव रोल निभाए हैं और लोग उन्हें उनके इस किरदार के लिए ही जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘गोलमाल’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘खाकी’, भूल भूलैया जैसी फिल्में शामिल है.
ये भी पढ़ें- इस भोजपुरी हसीना ने मारी आंख तो खुद को रोक नहीं पाए खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत
ये भी पढ़ें- शादी के बाद अपनाया इस्लाम धर्म, छोड़ी एक्टिंग, अब लुक को लेकर बुरी तरह ट्रोल होती हैं ये एक्ट्रेस