शादी के बाद अपनाया था इस्लाम धर्म, छोड़ी एक्टिंग, अब लुक को लेकर बुरी तरह ट्रोल होती हैं ये एक्ट्रेस

Bollywood Actress Troll: आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद ना केवल एक्टिंग छोड़ी बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया. फिर जब सालों बाद एक्ट्रेस लोगों के सामने आईं तो उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ayesha takia

Bollywood Actress Troll

Bollywood Actress Troll: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री को छोड़ दिया और एक्टिंग से दूरी बना ली. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने शादी के बाद ना केवल एक्टिंग छोड़ी बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया. इतना ही नहीं जब एक्ट्रेस सालों बाद लोगों के सामने आईं तो उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल हो गया. एक्ट्रेस का नया लुक देख लोग हैरान रह गए और आए दिन उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये हसीना?

Advertisment

शादी के बाद अपनाया इस्लाम धर्म

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बॉलीवुड में टारजन फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस  आयशा टाकिया (Ayesha Takia) हैं, जिन्होंने  अजय देवगन से लेकर सलमान खान के साथ भी काम किया है. लेकिन एक्ट्रेस ने साल 2009 में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ निकाह किया और फिर बॉलीवुड से दूरी बना ली. शादी के बाद एक्ट्रेस ने इस्लाम अपनाकर अपना नाम भी बदल लिया और उनका पूर नाम  आयशा टाकिया आजमी है. एक्ट्रेस का एक बेटा भी है मिकाइल आजमी है. हालांकि एक तरफ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ता है. 

एक्ट्रेस को लगातार किया जाता है ट्रोल

दरअसल, जब आयशा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस के लोग दीवाने थे. लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर सर्जरी करवाई और जब सालों बाद लोगों ने उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखा तो हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस को उनके लुक के चलते सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जाता है. कई फोटोज तो एक्ट्रेस की ऐसी होती है, जिसमें उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल हो जाता है. हालांकि एक्ट्रेस को इन सब चीजों से कुछ फर्क नहीं पड़ता और वो सोशल मीडिया (Ayesha Takia Instagram) पर अपनी तस्वीरें शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं. 

ayesha t

ये भी पढ़ें- विवेक ओबरॉय को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकियां, क्या सलमान खान थे वजह? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Bollywood News in Hindi Entertainment News Entertainment news Hindi ayesha takia azmi ayesha takia photo ayesha takia husband ayesha takia news ayesha takia instagram ayesha takia hits ayesha takia Ayesha Takia film ayesha takia new look Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment