इस भोजपुरी हसीना ने मारी आंख तो खुद को रोक नहीं पाए खेसारी लाल, सरेआम कर दी ऐसी हरकत

Khesari Lal Video: खेसारी लाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी हसीना की अदाओं पर फिसल गए और सरेआम रोमांस करने लगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari lal (1)

Khesari Lal Yadav Video

Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोइंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. जिनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. वहीं अब  खेसारी लाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक हसीना के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस हसीना की अदाएं देख एक्टर इस कदर फिसले हैं कि खुद को रोक नहीं पाए और सरेआम रोमांस करने लग गए.

Advertisment

इस हसीना के साथ नजर आए खेसारी

दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो खेसारी लाल और भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह के म्यूजिक वीडियो का है. इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया है और दोनों के गाने 'हसीना' को भी खूब पसंद किया गया था. ये गाना दो साल पुराना है लेकिन आज भी इस गाने के लोग दीवाने हैं और खेसारी और यामिनी की  मस्‍ती और डांस को देखते नहीं थकते हैं. इस गाने में यामिनी  स्‍टेज पर डांस करने वाली आर्टिस्‍ट बनी हैं, जहां खेसारी आते हैं और उनके दीवाने हो जाते हैं. 

यामिनी संग फ्लर्टिंग करते दिखें खेसारी

'हसीना' गाने में खेसारी लाल यामिनी की अदाएं देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और सरेमान लोगों के बीट एक्ट्रेस संग फ्लर्ट‍िंग कर रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, जिसमें यामिनी कहती हैं 'ढेर उड़बा त लूट लेब, चाय में दुबावे खातिर तोहसे बिस्‍कुट लेब'. फिर खेसारी जवाब देते हैं-  'चमकता डार्लिंग ड्रेस लागतारु चमकीली, बाडु तू जतना जवान ओहसे ज्‍यादा जहरीली'. इस गाने को खेसारी ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल गीतकार छोटू यादव ने लिखे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के साथ उनका बेटा भी भोजपुरी इंडस्ट्री में मचा रहा धमाल, छोटी सी उम्र में कर रहा लाखों की कमाई

Khesari Lal Yadav Ka Gana yamini singh Khesari Lal khesari lal song bhojpuri news in hindi मनोरंजन न्यूज़ Khesari lal Yadav bold song bhojpuri actress Khesari Lal Yadav film khesari lal yadav ka naya gana Entertainment News in Hindi Entertainment News Bhojpuri news songs Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav khesari lala yadav latest bhojpuri news Khesari lal yadav
      
Advertisment