बॉलीवुड डीवाज पर भारी पड़ती हैं लॉर्ड बॉबी की वाइफ, देखें धर्मेंद्र की बहू का कातिलाना अंदाज

Bobby Deol Wife Tania: बॉबी देओल इस उम्र में में भी अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी की खूबसूरती के आगे तो बॉलिवुड हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Bobby

Bobby Deol Wife Tania

Bobby Deol Wife Tania: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम’  से एक्टिंग में कमबैक कर हर किसी को हैरान कर दिया था. रणबिर कपूर के साथ एनिमल में भी एक्टर को काफी ज्यादा पसंद किया गया. एक तरइ जहां बॉबी अपनी एक्टिंग को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी वाइफ इस चकाचौंध से दूर हैं. एक्टर की पत्नी  तान्या देओल (Tania Deol) को उनके साथ कई पार्टिज और फंक्शन में स्पॉट किया जाता है.  जहां बॉबी देओल इस उम्र में में भी अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी की खूबसूरती के आगे तो बॉलिवुड हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती हैं. हाल ही में आईफा अवॉर्ड में बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, जहां से उनका लुक तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पत्नी के साथ आईफा पहुंचे बॉबी देओल

बॉबी देओल अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ पहुंचे, इस दौरान दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जहां बॉबी ब्लैक कलर के चेक फॉर्मल ब्लेजर और पैंट में दिखे वहीं उनकी वाइफ गाउन पहने नजर आईं. तान्या इस कलरफूल सिमरी गाउन में बेहद ही हसीन लग रही थी. उनका ये गाउन ऑफशॉल्डर था और तान्या ने बालों में जुड़ा बनाया हुआ था. बता दें, एक्टर को कई बार उनकी पत्नी के साथ स्पॉट किया जाता है, उनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है. 

ये भी पढ़ें- IIFA 2024 Winners: शाहरुख-रानी ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, रणबीर की 'एनिमल' ने भी गाड़े झंडे; देखें लिस्ट

बॉबी-तान्या की लव स्टोरी

तान्या ने एक बार डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंन कहा था- 'मैं चंकी पांडे के घर दिपावली में कार्ड्स खेलने गई थी, वहां बॉबी आए और मेरे पास बैठ गए, हमने उसी टेबल पर कार्ड्स खेला. बॉबी मुझसे हारते रहे लेकिन पैसे नहीं दिए और कहते रहे कि मुझे डिनर पर ले जाएंगे, मैं ये सोच रही थी कि इस लड़के को क्या हो गया है. फिर बॉबी ने आधी रात को मुझे कॉल किया लेकिन मैं सो गई थी  तो उठा नहीं पाई. फिर बॉबी ने कुछ दिन बाद कॉल किया और हमने 7 घंटे बात की और डेट करना शुरू किया.' बता दें,  बॉबी देओल ने तान्या को होटल के उसी कैफे में प्रपोज किया, जहां पहली बार देखा था और आज इस कपल की शादी को 28 साल हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें- मां-बहन को कॉन्सर्ट में देख सहमी Diljit Dosanjh की आवाज, फैंस को भावुक कर रहा ये VIDEO

Animal Bobby Deol wife Entertainment News Bobby Deol
      
Advertisment