IIFA 2024 Winners: शाहरुख-रानी ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, रणबीर की 'एनिमल' ने भी गाड़े झंडे; देखें लिस्ट

IIFA 2024 Winners List: आईफा 2024 में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर तो रानी मुखर्जी ने ' बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब जीता. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
iifa

IIFA 2024 Winners List

IIFA 2024 Winners List: अबू धाबी में इस समय IIFA अवॉर्ड्स 2024 की धूम मची हुई है. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियों ने अपने खास अंदाज से आईफा में चार चांद लगाए. पहले दिन जहां साउथ स्टार्स का जलवा रहा, वहीं दूसरी दिन बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.  शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और करण जौहर (Karan Johar)  ने शो को होस्ट किया. आईफा 2024 में  शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर तो रानी मुखर्जी ने ' बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब जीता. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisment

रणबीर की 'एनिमल' ने गाड़े झंडे

आईफा में एक तरफ जहां डांस परफॉर्मेंस का जलवा देखने को मिला तो वहीं, अवॉर्ड्स भी दिए गए. शाहरुख खान को उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जवान' (Jawaan) के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.

ये भी पढ़ें- IIFA 2024: 69 साल की रेखा की परफॉर्मेंस के सामने फिकी पड़ी यंग एक्ट्रेस, 90s के गानो पर डांस कर जीता दिल

IIFA अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म: एनिमल (भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वंगा)
बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
बेस्ट एक्टर (मेल): शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल): रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर (मेल): अनिल कपूर  (एनिमल)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस (फीमेल): शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल: बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्धन रमेश्वर - (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल , अर्जन वैली (एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): शिल्पा राव, चलिया (जवान)

ये भी पढ़ें- IIFA 2024: 'Oo Antava' पर शाहरुख खान-विक्की कौशल ने किया ऐसा डांस, कमर की लचक देख सामंथा हुईं हैरान

IIFA 2024 Winners List Bobby Deol Rani Mukherjee shahrukh khan Ranbir Kapoor IIFA 2024
      
Advertisment