New Update
/newsnation/media/media_files/fIcKKYf0cRMFNLGxgcAl.jpg)
IIFA Awards 2024 Rekha Performance
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IIFA Awards 2024 Rekha Performance
IIFA Awards 2024 Rekha Performance: अबु धाबी में इस वक्त आईफा अवॉर्ड 2024 के लिए लगभग आधा बॉलीवुड और साउथ स्टार्स मौजूद हैं.पहले दिन आईफा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे छाए रहे. वहीं. दूसरे दिन बॉलीवुड के सितारों ने चार चांद लगाए. इस इवेंट को दूसरे दिन शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर ने होस्ट किया. इस बीच सेरेमनी से सितरों की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन 69 साल की रेखा की डांस परफॉर्मेंस देख हर कोई दंग रह गया है.
आईफा अवॉर्ड 2024 शुरू होने से कई दिन पहले ही रेखा की परफॉर्मेंस को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. अब उनकी डांस की कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप सामने आई है. एक्ट्रेस ने 90's के गाने 'पिया तोसे नैना लागे रे', 'परदेसिया' गाने पर डांस किया. उनकी परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया. पिंक कलर का लहंगा-चोली, सिर पर पल्लू और हैवी जूलरी पहने एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का आउटफिट देखकर ये समझ आ रहा है कि उन्होंने क्लासिक डांस किया है. बता दें, रेखा बेहतरीन क्लासिक डांसर हैं.
The one and only #Rekha ji ❤️#IIFA2024 pic.twitter.com/DMUVNOHju7
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 29, 2024
#Rekha ji mesmerizing the audience with her ever charming charisma 💓💓💓💓 #IIFA2024 pic.twitter.com/hRc4gV1zZ0
— 💖👑 GreatestLegendaryIconRekhaji👑 💖 (@TheRekhaFanclub) September 28, 2024
कुछ समय पहले रेखा ने एक बयान में आईफा में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जो न सिर्फ भारतीय सिनेमा के उत्सव को लीड करता है बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर आर्ट, कल्चर और प्यार का एक जीता-जागता मिक्सचर है. ये घर जैसा लगता है.' बता दें, रेखा 69 उम्र की हो गई हैं, लेकिन इस बढ़ती उम्र में भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस के चर्चे होते रहते हैं. एक्ट्रेस हर एक इवेंट में सज-धजकर पहुंचती हैं, उनके सामने तो यंग एक्ट्रेस भी फिकी पड़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें- IIFA 2024: 'Oo Antava' पर शाहरुख खान-विक्की कौशल ने किया ऐसा डांस, कमर की लचक देख सामंथा हुईं हैरान