New Update
/newsnation/media/media_files/036FCsJTSFQNW4b3V9dw.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Diljit Dosanjh Viral Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) पर चल रहे हैं. 26 अक्टूबर को सिंगर का दिल्ली में कॉन्सर्ट होने वाला है. लेकिन उससे पहले सिंगर इस समय यूके-टूर पर हैं.इस दौरान सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पहली बार दुनिया को अपनी फैमिली से मिलवाय. सिंगर की मां काफी भावुक नजर आई, वहीं दिलजीत की आवाज भी गाते हुए सहम गई थी. बात दें, दिलजीत का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है, उनके माता-पिता के बारे में भी ज्यादातर फैंस नहीं जानते हैं.
दिलजीत दोसांझ के मैनचेस्टर में हुए अपने हालिया कॉन्सर्ट में उनकी मां और बहन भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दुनिया को अपने परिवार से मिलवाया. हर कोई इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहा. वीडियो में दिलजीत अपनी मां के पैर छूते और गले लगाते नजर आए, उन्होंने अपनी बहन को भी गले लगाया. सिंगर ने इमोशनल होकर अरने गाने 'हस्स हस्स' की लाइनें भी गाईं, उन्होंने गाया- 'दिल तेनु दे दित्ता मैं तां सोनेया, जान तेरे कदम च राखी होई ए'. सिंगर ये गाते हुए बीच में सहम गए थे. दिलजीत ने जब अपनी मां को गले लगाया तो उनकी मां की आंखों से आंसू बहने लगे. सिंगर ने फिर आगे गाना गाय- 'मरना मैं तेरियां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ए'.
दिलजीत ने अपनी मां के बाद लोगों को बहन से इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, 'आज मेरा परिवार भी यहां है, ये मेरी बहन है'. बता दें, ये पहली बार है जब दिलजीत के परिवार की ओर से कोई पब्लिक के सामन आया है. दिलजीत दोसांझ बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं. उनकी शादी को लेकर भी पहले काफी खबरें सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर ने इंडो-अमेरिकन लड़की से शादी कर ली है और उनका एक बेटा भी है. हालांकि दिलजीत की ओर से इसे लेकर आज तक कोई खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- ना सारा... ना रिद्धिमा, इस बॉलीवुड हसीना को डेट कर रहे शुभमन गिल? एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी