/newsnation/media/media_files/2025/08/26/bobby-darling-kapil-sharma-2025-08-26-09-17-46.jpg)
Bobby Darling-Kapil Sharma Photograph: (Social Media/@tellymasala)
Bobby Darling on Kapil Sharma: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी डार्लिंग किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 'ताल', 'स्टाइल', 'क्या कूल हैं हम', 'पेज 3' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस अपने एक पॉडकास्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई थी. जिसमें उन्हें अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे. वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा पर भी कई आरोप लगाए थे. वहीं, अब एक बार फिर से बॉबी ने कपिल को लेकर बयान दिया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
बॉबी डार्लिंग ने बयां किया दर्द
बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने हाल ही में टेली मसाला को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को काम के लिए मैसेज किया था. तो उन्होंने कहा- 'कपिल ने मेरी नकल करके, मुझ पर गंदे-गंदे जोक्स मारके खूब पैसे और नाम कमाए. लेकिन जब मैंने कपिल से काम मांगा तो उन्होंने काम नहीं दिया. मैं पैसा नहीं मांग रही, मुझे काम दो, मैं काम करके दिखाऊंगी.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं काम मांग रही हूं, पैसे की भीख नहीं मांग रही हूं, कपिल शर्मा. काम किया है, काम ही करूंगी, काम ही मुझे वापस उस मुकाम पर ले जाएगा'
कपिल के रेस्टोरेंट हमले पर कसा तंज
बॉबी डार्लिंग ने इस दौरान ये भी बताया कि कपिल शर्मा ने उनके मैसेज का आज तक रिप्लाई नहीं दिया है. उन्होंने कहा- ''मैंने काम मांगा था, भीख नहीं. कम से कम एक प्यार से मैसेज भेज सकते थे कि जब काम होगा, मैं आपको कॉल करूंगा. लेकिन उसने तो मुझे इग्नोर कर दिया. लेकिन भगवान का रिप्लाई आ गया. उसके कैफे पर अटैक हो रहा है न. भगवान तो देख रहा है न. जो जैसा करता है, उसे वैसा ही मिलता है.' बता दें, इससे पहले बॉबी ने बताया था कि उन्होंने कपिल को काम के लिए मैसेज किया था और कहा था कि- 'मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूं, मैं तुमसे भीख मांग रही हूं, मेरे पास काम नहीं हैं, छोटा सा भी कैरक्टर दे दो, मैं कर लूंगी.'
ये भी पढ़ें- 'कहां से लेकर आए, वापस भेजो', डायरेक्टर ने किया था बॉडीशेम, तो 'जीरो फिगर' के लिए एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम
ये भी पढ़ें- जिसका नाम लेकर पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, अब उसी को नहीं दे रहे काम, कॉमेडियन के सामने गिड़गिड़ाई हसीना