/newsnation/media/media_files/2025/08/26/rubina-2025-08-26-09-06-36.jpg)
TV Actress Photograph: (Social Media)
Actress Struggle: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्हें अपने करियर में काफी कुछ झेलना पड़ता है. किसी को रंग के चलते, किसी को कास्टिंग काउच तो कईयों को बॉडीशेमिंग से भी गुजरना पड़ता है. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में डायरेक्टर ने बॉडीशेम किया था. इसके बाद हसीना ने सुंदर दिखने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिस वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा इसर पड़ा था.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, टीवी शो छोटी बहू' से इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी और घर घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की, जो 26 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन (Rubina Dilaik Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से धमाल मचा दिया है. लेकिन रुबीना के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, उन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल भी किया है. उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडीशेम किया गया था.
डायरेक्टर ने कही थी ऐसी बात
रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडी शेम किया गया था. उन्होंने 'किसी ने बताया नहीं' में कहा था- 'मुझे चबी कहा गया था. मेरा बेबी फैट था. एक डायरेक्टर ने कैमरे के पीछे से चिल्लाकर बोला कि अरे ये सेब की बेटी कहां से लेकर आए हो, वापस भेजो हिमाचल में. इसको न चलना आता है और दिखती भी गोलमटोल है. ये सेट पर आपका पहला शो है और कोई आपको आपके लुक के लिए, आपको मिसट्रीट किया गया. ये आपके दिमाग में रह जाता है.'