'कहां से लेकर आए, वापस भेजो', डायरेक्टर ने किया था बॉडीशेम, तो 'जीरो फिगर' के लिए एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

Actress Struggle: इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने बॉडीशेम किया था. इसके बाद हसीना ने सुंदर दिखने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिस वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा इसर पड़ा था.

Actress Struggle: इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने बॉडीशेम किया था. इसके बाद हसीना ने सुंदर दिखने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिस वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा इसर पड़ा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rubina

TV Actress Photograph: (Social Media)

Actress Struggle: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्हें अपने करियर में काफी कुछ झेलना पड़ता है. किसी को रंग के चलते, किसी को कास्टिंग काउच तो कईयों को बॉडीशेमिंग से भी गुजरना पड़ता है. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में डायरेक्टर ने बॉडीशेम किया था. इसके बाद हसीना ने सुंदर दिखने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिस वजह से उनकी हेल्थ पर काफी बुरा इसर पड़ा था. 

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

Advertisment

हम बात  कर रहे हैं, टीवी शो छोटी बहू' से इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी और घर घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की, जो 26 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन (Rubina Dilaik Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से धमाल मचा दिया है. लेकिन रुबीना के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, उन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल भी किया है. उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडीशेम किया गया था. 

डायरेक्टर ने कही थी ऐसी बात

रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडी शेम किया गया था. उन्होंने 'किसी ने बताया नहीं' में कहा था- 'मुझे चबी कहा गया था. मेरा बेबी फैट था. एक डायरेक्टर ने कैमरे के पीछे से चिल्लाकर बोला कि अरे ये सेब की बेटी कहां से लेकर आए हो, वापस भेजो हिमाचल में. इसको न चलना आता है और दिखती भी गोलमटोल है. ये सेट पर आपका पहला शो है और कोई आपको आपके लुक के लिए, आपको मिसट्रीट किया गया. ये आपके दिमाग में रह जाता है.'

'जीरो फिगर' के लिए उठाया ये कदम

रुबीना दिलैक ने इस दौरान ये भी बताया था कि डायरेक्टर की बात उनके दिल पर लग गई थी. जिसके बाद उन्होंने वजन कम करने की ठान ली थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं एक साल के लिए उबले हुए पालक सूप की डायट पर चली गई थी . मैंने कसम खाई थी कि मैं साइज जीरो होकर रहूंगी और मैंने वो अचीव किया. लेकिन इस  वजह से मेरी हेल्थ और मनोबल पर ज्यादा बुरा असर पड़ा. मैं बीमार और पीली दिखने लगी थी. मेरी एनर्जी बहुत कम हो गई थी और चेहरे पर बुरे साइडइफेक्ट्स दिखते थे.'

ये भी पढ़ें- 'परिवार का मतलब ये नहीं कि वो आपको नीचा दिखाएं', क्या संजय दत्त से नाराज हैं बेटी त्रिशाला दत्त? पोस्ट शेयर कर कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rubina dilaik Birthday Happy Birthday Rubina Dilaik Rubina Dilaik
Advertisment