'परिवार का मतलब ये नहीं कि वो आपको नीचा दिखाएं', क्या संजय दत्त से नाराज हैं बेटी त्रिशाला दत्त? पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Trishala Dutt Cryptic Post: सोशल मीडिया पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है.

Trishala Dutt Cryptic Post: सोशल मीडिया पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sanjay Dutt daughter Trishala Dutt shared cryptic post she said Family does not mean that they shoul

Trishala Dutt Cryptic Post

Trishala Dutt Cryptic Post: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए फैमिली और पेरेंट्स को लेकर कड़े शब्दों में अपनी बात रखी है. इस पोस्ट के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि त्रिशाला अपनी फैमिली को लेकर नाराज हैं. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने पानी पोस्ट में क्या कुछ लिखा है. 

'हर खून का रिश्ता जरूरी नहीं होता'

Advertisment

त्रिशाला ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो, आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है. कभी-कभी, हमारे जानने वाले सबसे थकाने वाले, अमान्य और नकारात्मक लोग ही 'परिवार' कहलाते हैं.'

'आपको अपनी मानसिक शांति चुनने का हक है'

उन्होंने आगे लिखा, 'आपको अपनी जिंदगी शांति से जीने की आजादी है. आपको किसी के साथ कम संपर्क रखने या बिल्कुल भी न रखने की भी आज़ादी है. आपको परिवार की अच्छी छवि बनाए रखने की बजाय अपनी मानसिक सेहत को प्राथमिकता देने का हक है, क्योंकि परिवार का मतलब ये नहीं कि वो आपको नीचा दिखाएं, आपके साथ गलत बर्ताव करें या आपको दोषी महसूस कराएं.'

eresg

वहीं पोस्ट के लास्ट में त्रिशाला लिखती हैं, 'आपको ऐसे किसी भी इंसान से लगातार जुड़े रहने की जरूरत नहीं है जो आपको बार-बार तकलीफ देता हो, चाहे उन्होंने आपको पाला ही क्यों न हो. जब पेरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करने लगते हैं कि परिवार बाहर से कैसा दिख रहा है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यही असली समस्या है.'

कौन हैं त्रिशाला दत्त?

आपको बता दें कि त्रिशाला दत्त, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी दिवंगत अभिनेत्री ऋचा शर्मा की बेटी हैं. वो बॉलीवुड और शोबिज से दूर रहती हैं और पेशे से एक साइकॉट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) हैं. वो अमेरिका में रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं हाल ही में 10 अगस्त को उनके जन्मदिन पर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त, हमेशा आप पर गर्व है, हमेशा आपसे प्यार करता हूं.'

ये भी पढ़ें: 'मैं आलिया और नीना गुप्ता वाली लिस्ट में हूं', शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर नेहा धूपिया ने कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt Trishala Dutt instagram Trishala Dutt Trishala Dutt Cryptic Post
Advertisment