/newsnation/media/media_files/2025/08/25/neha-dhupia-said-am-in-same-list-alia-bhatt-and-neena-gupta-about-pregnant-before-marriage-2025-08-25-19-16-49.jpg)
Neha Dhupia On Pre Marriage Pregnancy
Neha Dhupia On Pre Marriage Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में शादी से पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर खुलकर बात की है. जी हां, एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने मई 2018 में एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी, तो महज छह महीने बाद ही उनकी बेटी मेहर का जन्म हो गया था. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. ऐसे में अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'बच्चा छह महीने में कैसे आ गया'
दरअसल, एक इंटरव्यू में बात करते हुए नेहा ने कहा, 'मैंने अंगद से शादी की और छह महीने बाद हमारी बेटी का जन्म हुआ. उस वक्त लोग सिर्फ एक ही बात पर चर्चा कर रहे थे कि बच्चा छह महीने में कैसे आ गया? ये कैसे हो गया?' नेहा ने आगे कहा कि वो अकेली ऐसी महिला नहीं हैं जो शादी से पहले मां बनी हैं.
उन्होंने कहा, 'आज भी मैं कई ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में पढ़ती हूं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती हैं. मैं भी उस लिस्ट में हूं जिसमें नीना गुप्ता और आलिया भट्ट का नाम आता है. लेकिन सच कहूं तो ये सब सुनकर अब हंसी आती है. महिलाओं की सेहत और प्रेग्नेंसी पर बात करना कोई वर्जित विषय नहीं होना चाहिए. इसे सामान्य बनाया जाना चाहिए. मैं चाहती हूं कि महिलाएं जानें कि वो इस जर्नी में अकेली नहीं हैं. मैं अवेयरनेस फैलाना चाहती थी और मिथकों को तोड़ना चाहती थी.'
दो बच्चों के माता-पिता हैं नेहा और अंगद
आपको बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी अब दो बच्चों के माता-पिता हैं. 2018 में उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ था और अक्टूबर 2021 में बेटे गुरिक सिंह धूपिया बेदी ने जन्म लिया.
आलिया भट्ट और नीना गुप्ता का भी नाम चर्चा में
वहीं बता दें कि आलिया भट्ट भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं. उन्होंने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी और शादी के सात महीने बाद ही नवंबर 2022 में बेटी राहा का जन्म हुआ. वहीं, सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में खुलासा किया था कि वो वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने अकेले ही बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश की.
ये भी पढ़ें: CM योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से हरी झंडी, अब जल्द होगी रिलीज