/newsnation/media/media_files/2025/11/10/khesari-lal-yadav-2-2025-11-10-11-32-23.jpg)
khesari lal yadav Photograph: (khesari lal yadav/Instagram)
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर और बिहार चुनाव में राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पर इस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ जहां एक्टर चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उन्हें नगर निगम का नोटिस मिला था. दरअसल, ये नोटिस उन्हें मुंबई के मीरा रोड स्थित पर बन रहे बंगले के अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया था. वहीं, अब महानगर पालिका की डेडलाइन खत्म हो चुकी है और इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
बंगले पर चल सकता है बुलडोजर
दरअसल, माजरा ये है कि बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले खेसारी लाल यादव को नोटिस जारी किया गया था. ये नोटिस एक्टर को महाराष्ट्र के ठाणे के मीरा भायंदर नगर निगम ने जारि किया था, जिसमें खेसारी के मुंबई स्थित बंगले के निर्माण को अवैध बताया गया. खेसारी से कहा गया था कि घर के बाहर जो लोहे के एंगल और शेड लगे हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अतिक्रमण विभाग की ओर से इसपर कार्रवाई की जाएगी.
एक्टर को मिली डेडलाइन हुई खत्म
अब खेसारी लाल यादव को महानगर पालिका से मिली डेडलाइन 10 नवंबर को खत्म हो गई है. ऐसे में अब एमबीएमसी के अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे की खेसारी के तरफ से अवैध निर्माण को हटाया गया है या नहीं. वहीं, अगर ऐसा नहीं हुआ होगा तो एक्टर के बंगले पर बुलडोजर चल सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में खेसारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, चुनाव के बीच नोटिस आने पर खेसारी के फैंस का कहना है कि यह सिर्फ उन्हें परेशान करने का तरीका है.
ये भी पढ़ें- अपनी ही पत्नी को खेसारी लाल ने बताया बहन तो पवन सिंह ने उड़ाया मजाक, कह डाली ये बात
ये भी पढ़ें- '500 जिंदगियां खराब की', खेसारी ने पवन सिंह को पत्नी के लिए मारा ताना, तो पावर स्टार ने भी खोल दी एक्टर की पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us