/newsnation/media/media_files/2025/10/08/khesari-akshara-pawan-singh-2025-10-08-11-11-12.jpg)
Khesari-Akshara-Pawan Singh Photograph: (Instagram)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच बिहार में कई सितारें भी चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं. भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, और तब से ही चर्चा हो रही है कि उन्हें आरा या बड़हरा सीट से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का भी नाम सामने आ रहा हैं. ऐसे में जानते हैं, तीनों स्टार्स की नेटवर्थ के बारे में-
कितने करोड़ के मालिक हैं पवन सिंह?
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh Net worth) की बात करें तो इस बार उनकी बीजेपी में वापसी हुई है और माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही हैं. नेटवर्थ की बात करे तो पवन सिंह करीब 16 करोड़ के मालिक है. एक फिल्म के लिए वो 40-50 लाख और एक गाने के लिए लगभग 2-3 लाख रुपये लेते हैं. फिल्मों और गानों के अलावा वो पेशे से सोशल सर्विस और बिजनेस में जुड़े हैं. उनकी पत्नी किसी पेशे में नहीं हैं.
खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ
बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Net worth) को भी नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि उन्हें आरजेडी का टिकट मिल सकता है. हालांकि एक्टर की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये करीबी 18 से 20 करोड़ रुपये हैं. खेसारी एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं. वहीं एक स्टेज शो का वो 5 से 10 लाख रुपये लेते हैं.
अक्षरा सिंह कमाई में सबसे आगे
भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह (Akshara Singh Networth) का नाम टॉर हसीनाओं की लिस्ट में आता है. एक्ट्रेस सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिली, जिसके बाद से ही उनकी चुनाव में उतरने की खबरें आ रही हैं. अब अक्षरा की नेटवर्थ की बात करें तो ये दोनों स्टार्स से ज्यादा है. एक्ट्रेस करीब 50-60 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए लगभग 15-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं, साथ ही स्टेज परफॉर्मेंस और सिंगिंग से भी एक्ट्रेस मोटी कमाई करती हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: क्या चुनाव में एक साथ उतरेंगे पवन सिंह और अक्षरा? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट
ये भी पढ़ें- 'उसकी पैंट नीचे करो', फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ बचपन में चार लड़कों ने की थी ये गंदी हरकत