/newsnation/media/media_files/2025/10/08/mahesh-bhatt-1-2025-10-08-10-07-20.jpg)
Mahesh Bhatt Photograph: (Social Media)
Mahesh Bhatt Share Horrific Incident: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी बेबाकी के लिए जाने जाता हैं. वो अक्सर अपनी पर्सनल ओर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प और शॉकिंग किस्से शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में, महेश भट्ट ने अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के रेडियो टॉक शो 'द पूजा भट्ट शो' में नजर आए, जहां उन्होंने अपने बचपन का एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जो काफी डरा देने वाला था. डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता की वजह से उन्हें टारगेट किया जाता था. महेश भट्ट का ये किस्सा अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
महेश भट्ट को चार लड़कों ने किया था परेशान
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt ) ने पूजा भट्ट के टॉक शो में बताया अपने साथ हुए एक हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब एक दिन शाम को वो घर लौट रहे थे, तभी चार लड़कों ने उन्हें रस्ते में घेर लिया. उन लड़कों ने उन्हें अचानक पकड़ लिया ओर दीवार कि तरफ धक्का दिया ओर एकदम कार्नर में कर दिया. उस पल महेश भट्ट इतना डर गए थे कि उनके मुंह से बस निकला- 'भगवान, मुझे बचा लो'. महेश भट्ट बार-बार उन लड़कों से जाने देने कि बात कर रहे थे. महेश भट्ट ने बताया कि चार लड़कों में से एक ने कहा, 'उसकी पैंट नीचे करो', 'मैं चिल्लाया तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो?' उन्होंने कहा, 'हम देखना चाहते हैं कि क्या तुम हम में से एक हो.'
मां ओर पिता के रिश्ते पर उठाया सवाल
सिर्फ इतना ही नहीं, डायरेक्टर महेश भट्ट ने ये भी बताया कि उन लड़कों ने उनकी मां को लेकर भी काफी गंदी बातें कहीं थीं, जो उन्हें बहुत बुरी लगी. महेश भट्ट ने बताया कि उन लोगों ने उनकी मां को गाली देते हुए कहा- 'क्या तुम्हारी मां एक मुसलमान है, और वह घटिया फिल्मों में नाचती थी. तो तुम्हारा नाम महेश क्यों है?' मैं ये सब सुनकर हैरान हो गया. इतना परेशान होने के बाद मैं फूट-फूट कर रोने लगा.' फिर जब उन लड़कों ने महेश से उनके पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो उनके साथ नहीं अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते हैं. इसके बाद उन लड़कों ने उनको छोड़ दिया.
इस घटना के बाद परिवार से टूटा रिश्ता
महेश भट्ट ने बताया कि उस घटना ने उन्हें अंदर तक हिला दिया था. उसके बाद उनकी मां के साथ उनका रिश्ता पहले जैसा कभी नहीं रहा. पिता का राज बाहर बातने की वजह से घर में सब ने महेश भट्ट के लिए अपनी एक अलग राय बना ली. घरवालों का कहना था कि महेश ने घर का बड़ा राज बाहर खोल दिया है, ऐसे में सबका भरोसा तोड़ा है. आपको बता दें, महेश भट्ट के मां शिरीन मोहम्मद अली, जो कि शिया मुस्मिल थीं ओर पिता नानाभाई भट्ट, जो कि ब्राह्मण थे. इस दौरान फिल्म मेकर ने ये भी बताया कि इस घटना ने उन्हें डर, लाचारी और जिंदगी कितनी अनप्रिडिक्टेबल हो सकती है, ये सब सिखाया.
ये भी पढ़ें- पत्नी को बुर्का पहनाकर नमाज पढ़ाना चाहते थे किंग खान, साले ने तान दी थी बंदूक, ऐसा रहा शाहरुख-गौरी का रिश्ता