/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/05/rubinaabhinav12-97.jpg)
रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला( Photo Credit : फोटो- @ashukla09 Instagram)
वास्तविक जीवन में पति-पत्नी व कलाकार रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) बिग बॉस 14 में एक साथ शामिल हुए हैं. विवादित शो में पति-पत्नी का एक साथ भाग लेने का विचार आम नहीं है, वहीं उनका कहना है कि यह शो उनके रिश्ते को परखेगा. रुबीना ने मीडिया से कहा, 'अभिनव और मैंने हमेशा अपने रिश्ते को निजी रखा है. हम अपने बारे में ज्यादा चीजें साझा करना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए, सार्वजनिक क्षेत्र में अपने बंधन का प्रदर्शन करना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा. आशा है कि हम और मजबूत होंगे.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: मिनी स्कर्ट से लेकर शाही स्नान तक राधे मां के 5 चर्चित विवाद
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: कौन हैं रुबीना दिलैक? 'छोटी बहू' के बारे में जानें यहां
वहीं पत्नी से सहमत होते हुए अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा, 'यह शो साबित करेगा कि हम जोड़ी के रूप में कितने मजबूत हैं. यह हमारे संबंधों की परीक्षा होगी. घर के अंदर अन्य 11 से 12 लोगों से निपटना एक चुनौती है.'
वहीं घर में कैद होने के बाद वह किन चीजों को याद करेंगी, यह पूछे जाने पर रुबीना ने कहा, 'मुझे देसी घी बहुत पसंद है. इसके बिना मेरा खाना अधूरा है. दुर्भाग्य से मैं इसे अपने साथ नहीं ले आ सकी. मुझे रोटी पर लगी घी की याद बहुत आएगी.' रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने साल 2018 में शादी की थी.
Source : IANS