/newsnation/media/media_files/2025/09/11/arshi-khesari-2025-09-11-15-53-51.jpg)
Arshi-Khesari Photograph: (Instagram)
Actress Exposed Bhojpuri Industry: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक में काम किया है. इस दौरान किसी का एक्सपिरिएंस अच्छा तो किसी का खराब रहा है. अब हाल ही में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम करने का अनुभव शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री का माहौल बेहद खराब है, और उन्होंने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के कहने पर फिल्म साइन की थी.
इस एक्ट्रेस ने किया एक्सपोज?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, अर्शी खान (Arshi Khan) की जिन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म आजाद में नजर आई थी. अब इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव शेयर किया. अर्शी ने कहा- 'मैं हिंदी फिल्में भी की हैं, लेकिन ऐसी परेशानी वहां नहीं देखी. खाने-पीने पर मुद्दा हो गया, मेकअप आर्टिस्ट पर मुद्दा हो गया, भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत है. यकीन मानो आप कि मुझे वहां चिकन खाने से भी मना कर दिया गया. मुझे दिन में एक बार तो चिकन चाहिए होता है. लेकिन वहां पर ये होता है कि चिकन तो मेरे लिए आना चाहिए, ये लोग क्यों खा रहे हैं.'
अर्शी ने झांसे में फंसाने की भी बात की
अर्शी खान ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने खेसारी लाल यादव के कहने पर ये फिल्म साइन की थी, क्योंकि वह उनके अच्छे दोस्त हैं. अर्शी खान ने कहा- 'मैं फिल्म में लीड एक्ट्रेस थी, लेकिन पोस्टर में मेरी बहुत छोटी तस्वीर थी.' वहीं, उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में महिलाओं को नीचा दिखाया जाता है. उन्होंने कहा- 'लोगों का व्यवहार यहां बहुत खराब है. ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी लाल यादव या किसी बड़े स्टार के खिलाफ बोल रही हूं. मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहती, लेकिन वहां का माहौल खराब है. कोई कहे कि वो आपको फिल्म देगा तो झांसे में नहीं आना चाहिए. अपनी समझदारी से काम करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी, रोमांस के साथ एक्शन करते आएंगे नजर