/newsnation/media/media_files/2025/06/07/8ZCJUpd9dT35gTyoTrAs.jpg)
Actress on Shreyas Iyer: एक्टर्स और क्रिकेटर्स के बीच अफेयर की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं . इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल है, जो बॉलीवुड और क्रिकेट से तालुक्क रखते हैं और आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. आज हम जिस एक्ट्रेस और मॉडल की बात करनें जा रहे हैं वो वैसे तो स्क्रीन पर कम नजर आ रही हैं, लेकिन उन्हें इवेंट्स और पब्लिक में स्पॉट काफी ज्यादा किया जाता है. अब हाल ही में इस हसीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. उन्होंने बताया कि वो श्रेयस अय्यर से शादी करना चाहती है. वहीं, उन्होंने मां बनने को लेकर भी कई खुलासे किए. चलिए जानते हैं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आई ईडन रोज (Edin Rose) कि, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईडन ने ताया कि वो क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्यार में दीवानी हैं. हसीना ने कहा- 'मुझे श्रेयस बहुत ज्यादा पसंद हैं. इतने पसंद हैं कि मैंने तो श्रेयस को अपना पति भी मान लिया है. दिमाग में मैं श्रेयस से शादी कर चुकी हैं. मेने खुद को उनके दो बच्चों की मां भी मान लिया है. हालांकि इस दौरान ईडन ने ये भी बताया कि वो श्रेयस से कभी नहीं मिली है और अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो उनसे शादी भी करेंगी.
'कभी भी मां बन सकती हूं'
वहीं, ईडन ने मां बनने को लेकर कहा- 'मैं जल्द ही अपने एग्स फ्रीज करवाने वाली हूं. मैं बच्चे चाहती हूं. लेकिन मुझे ये नहीं पता का वो शख्स कौन होगा और न ही मेरे अंदर कोई भावना है. एग्स फ्रीज करवाकर मैं बाद में कभी भी मां बन सकती हूं.' बता दें, ईडन को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में देखा गया था. हालांकि, इन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी और ज्यादा टिक भी नहीं पाई थी. वहीं, उन्होंने फिल्मों, कई वेब शोज और टीवी में काम किया है. इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने लड़खड़ाई धर्मेंद्र की जुबान, हीमैन को देख फैंस की बढ़ी चिंता, कहा- 'कुछ बोल नहीं सकते'
ये भी पढ़ें- कौन हैं Zainab Ravdjee? जो बनीं नागार्जुन की छोटी बहू, बेटे अखिल से है 9 साल बड़ी