कैमरे के सामने लड़खड़ाई धर्मेंद्र की जुबान, हीमैन को देख फैंस की बढ़ी चिंता, कहा- 'कुछ बोल नहीं सकते'

Dharmendra Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है.

Dharmendra Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dharmendra (1) a

Dharmendra

Dharmendra Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. इसके अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में एक्टर को पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. इस वीडियो में एक्टर की सेहत कुछ ठीक नजर नहीं आई. ऐसे में अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

Advertisment

धर्मेंद्र का वीडियो वायरल

धर्मेंद्र का जो वीडियो (Dharmendra Video) सामने आया है, उसमें एक्टर अपनी गाड़ी में बैठते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो पैपराजी से बातचीत भी करते दिखें. फिर उन्होंने पंजाबी में 'सत श्री अकाल' कहा. लेकिन एक्टर की जुबान लड़खड़ाई और वो  'सस श्री अकाल' कह बैठे. ऐसे में उनका वीडियो देखने के बाद युजर्स उन्हें सही तरीके से बोलने की बात कह रहे हैं. वहीं, एक्टर के फैंस को उनकी सेहत की चींता होने लगी है. लोग कमेंट बॉक्स पर रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

लोगों को हुई एक्टर की चिंता

dharmendra j

एक्टर की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- ''सस श्री अकाल नही पाजी, सत श्री अकाल', वहीं दूसरी यूदर ने लिखा- 'सर तबीयत ठीक नहीं लग रही है, कुछ बो नहीं सकते', तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'धरम जी को हुआ क्या है, सास चढ़ी हुई है.' वहीं, चौथे यूजर ने लिखा- सत श्री अकाल होता है, इसे सही तरीके से बोले.' एक ने तो एक्टर के लिए प्रार्थन करते हुए लिखा 'वाहेगुरु जी धरम जी बीमार लग रहे हैं.' वीडियो में कई लोग एक्टर से ख्याल रखने तो कई हार्ट वाला इमोजी शेयर कर प्यार लुटाते दिखें. धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Zainab Ravdjee? जो बनीं नागार्जुन की छोटी बहू, बेटे अखिल से है 9 साल बड़ी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dharmendra latest news in Hindi Dharmendra Video Dharmendra age मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment