/newsnation/media/media_files/2025/12/05/bigg-boss-controversies-2025-12-05-22-30-51.jpg)
Bigg Boss Controversies Photograph: (JioHotstar/Colors)
Bigg Boss Controversies: इस समय बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) चल रहा है और जल्द ही इस सीजन का विनर मिलने वाले हैं. अगर इस पूरे सीजन की बात करें तो घरवालों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली. लेकिन इस बार कोई ऐसा बड़ा विवाद नहीं हुआ जिसे देखकर घर वालों ने माथा पीट लिया हो. लेकिन बीते सालों में बिग बॉस के सीजन में कई ऐसे विवाद हुए है, जिस वजह से कंटेस्टेंट्स को घर ने बेघर कर दिया गया. तो इसआर्टिकल में हम आपको शो के सबसे बड़े विवादों के बारे में बताएंगे.
केआरके ने फेंकी थी बोटल
केआरके (KRK) बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आए थे. शो के दौरान गुस्से में आकर उन्होंने बोतल फेंकी थी जो सीधे शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लगी थी. इस पर खूब विवाद हुआ था.
समीर सोनी और डॉली बिंद्रा
बिग बॉस सीजन 4 में जोरदार लड़ाई समीर सोनी (Sameer Soni) और डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) के बीच में देखी गई थी. डॉली ने श्वेता तिवारी के खिलाफ भद्दी बातें कहीं थी और बीच में समीर आए थे. जिस वजह से समीर और डॉली दोनों को शो छोड़ना पड़ा था.
कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 में एक अनोखा विवाद देखने को मिला था. वीजे एंडी की अभद्र टिप्पणी से नाराज होकर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने एंडी को पकड़कर झकझोर दिया था. इसके बाद नाराज होकर वो बिग बॉस के सेट के दीवार फांदकर शो के बाहर चले गए थे.
स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम (Swami Om) ने हदें पार कर दी थी. एक टास्क के दौरान उन्होंने बानी जे और रोहन पर पेशाब फेंक दिया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत शो से बाहर निकाल दिया गया था.
प्रियंका जग्गा
बिग बॉस 10 में एक और कंटेस्टेंट थी प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) जिसकी बदजुबानी से सलमान खान भी परेशान हो गए थे और उन्होंने खुद प्रियंका को शो से बाहर निकाल दिया था.
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य
बिग बॉस 13 में भी हिंसा देखने को मिली थी. शो में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने विशाल आदित्य सिंह पर गुस्से में तवे से वार कर दिया. उनकी यह हरकत हिंसक मानी गई और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला-रशमी देसाई
बिग बॉस 13 में ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रशमी देसाई (Rashmi Desai) की खूब लड़ाई होती थी. एक बार गुस्से में रश्मि ने सिद्धार्थ के ऊपर गर्म चाई फेंक दी थी. इस मुद्दे को लेकर खूब बवाल हुआ था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में खूब हुआ रोमांस, इन कंटेस्टेंट्स ने कैमरे के सामने की ऐसी-ऐसी हरकतें
ये भी पढ़ें- सलमान खान ही नहीं, अमिताभ बच्चन से शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त तक, ये सेलेब्रिटी भी होस्ट कर चुके हैं Bigg Boss
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us