Bigg Boss के घर में खूब हुआ रोमांस, इन कंटेस्टेंट्स ने कैमरे के सामने की ऐसी-ऐसी हरकतें

Bigg Boss Controversial Love: बिग बॉस के घर में कई कपल बन जाते हैं जो ना सिर्फ कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ कई हदें पार कर जाते हैं.

Bigg Boss Controversial Love: बिग बॉस के घर में कई कपल बन जाते हैं जो ना सिर्फ कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ कई हदें पार कर जाते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss

Bigg Boss Photograph: (JioHotstar/Colors)

Bigg Boss Controversial Love: टीवी का सबसे चर्चित टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस का इस समय सीजन 19 चल रहा है और कुछ दिन में ही इस सीजन को उसका विनर मिल जाएगा. इस सीजन में काफी ड्रामा, हंगामा, दोस्ती देखने को मिली. लेकिन इस बार शो में लव एंगल किसी का नजर नहीं आया. लेकिन इससे पहले बिग बॉस के घर के अंदर कई कंटेस्टेंट बेशर्मी की हदें पार कर चुके हैं.  शो में कई कपल बन जाते हैं जो ना सिर्फ कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ कई हदें पार कर जाते हैं. देखते हैं, इस लिस्ट में अब तक किस-किसका नाम शामिल है.

Advertisment

अश्मित पटेल और वीना मलिक

'बिग बॉस' के सीजन 4 में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) नजर आए थे. अश्मित का शो में वीना मलिक (Veena Malik) संग नजदीकियां खूब चर्चा में रही थीं. वे अक्सर साथ कोजी होते नजर आते थे. कभी एक दूसरे को किस करते तो कभी एक ही बिस्तर पर रहते थे. 

कुशाल टंडन और गौहर खान 

'बिग बॉस 7' की विनर  गौहर खान (Gauahar Khan) को शो में एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) संग प्यार हो गया था. दोनों की जोड़ी को फैंस भी पसंद करते थे. शो के अंदर दोनों को काफी बार एक दूसरे से चिपके हुए देखा जाता था.

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

'बिग बॉस 8' में करिश्मा तन्ना (Karisma Tanna) और उपेन (Upen Patel) का भी अफेयर चर्चा में रहा था. घर की लाइट्स बंद होने के बाद दोनों को लिप लॉक करते भी देखा गया था. कहा जाता था कि दोनों  पब्लिसिटी और वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन घर से बाहर आकर भी काफी समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

'बिग बॉस 11' में कपल बने पुनीश शर्मा (Puneesh Sharma) और बंदगी कालरा (Bandagi Kalra) ने तो नेशनल टीवी पर बेशर्मी की हदें पार कर दी थी. दोनों को एक-दूसरे को किस करते, साथ ही दोनों बाथरूम में साथ जाते हैं. एक बार  पुनीश ने बंदगी से कपड़े उतारने तक कह दिया था. दोनों को तो सलमान खान ने चेतावनी दे डाली थी.

आकांक्षा पुरी और जैद हदीद किस

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) और जैद हदीद (Jaid) ने एक दूसरे को डेट नहीं किया था. लेकिन दोनों का  30 सेकंड तक लिप लॉक वीडियो खूब वायरल हुआ था. टीवी पर ऐसी हरकत करने के लिए सलमान ने दोनों की क्लास लगाई थी.

मीशा अय्यर और ईशान सहगल

'बिग बॉस 15' मीशा अय्यर (Miesha Iyer) और ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) को प्यार हो गया था. हालांकि सब कहते थे कि दोनों शो के लिए ऐसा कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक दूसरे को किस करते देखा जाता था.

ईशा मालवीय-समर्थ

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ (Samarth) को भी कई बार कोजी होते हुए देखा गया. रात में लाइट्स बंद होने के बाद दोनों को एक बिस्तर पर रोमांस करते देखा जाता था.

ये भी पढ़ें- ये हैं Bigg Boss 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट? सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल नहीं, टॉप 5 में से ये कंटेस्टेंट है सबसे ज्यादा अमीर, जानें सभी की नेटवर्थ

Bigg Boss Bigg Boss 19
Advertisment