/newsnation/media/media_files/2025/12/04/bigg-boss-19-grand-finale-2025-12-04-17-47-31.jpg)
Bigg Boss 19 Final Predictions
Bigg Boss 19 Final Predictions: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं शो अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है, और अब सभी की निगाहें ग्रैंड फिनाले पर हैं. दर्शकों के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी जीतने वाला है. हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में लगा है. ऐसे में आइए जानते हैं, बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन हो सकते हैं.
-बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स-
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना, जो कि टेलीविजन के एक पॉपुलर एक्टर हैं, शो में अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखे हुए हैं. गौरव ने बिग बॉस 19 में हर टास्क और सिचुएशन को शानदार तरीके से हैंडल किया. उन्होंने अपने गेम को बेहद समझदारी से खेला और हमेशा अपनी इमेज को बरकरार रखा. घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स ने गौरव को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन गौरव ने उन्हें स्मार्ट तरीके से हराया. उनका प्रदर्शन इस सीजन में बहुत प्रभावशाली रहा है, और उन्हें शो का विनर बनने की उम्मीद जताई जा रही है.
फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट का गेम बिग बॉस 19 में उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने घरवालों और दर्शकों के बीच अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है. कभी आलोचनाओं का सामना करने के बाद भी, फरहाना ने अपनी इमेज को बनाए रखा. शो में उनकी संघर्षशीलता ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास जगह दिलाने में सफल रहा है. कहा जा रहा है कि फरहाना शो की रनर-अप बन सकती हैं.
My Prediction for #BiggBoss19#GauravKhanna :– (Winner) #FarrhanaBhatt :– (Runner-Up) #PranitMore :– (3rd Place) #AmaalMallik :– (4th Place) #TanyaMittal :– (5th Place)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 3, 2025
प्रणीत मोरे
प्रणीत मोरे ने शो में कई चुनौतियों का सामना किया, और हर कदम फूंक-फूंक कर रखा. हालांकि, उन्होंने गेम को बहुत ही संयम और रणनीति के साथ खेला. उनका व्यक्तित्व और समझदारी से खेलना उन्हें शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में शामिल कराता है. माना जा रहा है कि प्रणीत मोरे इस सीजन में तीसरे स्थान पर रह सकते हैं.
फिनाले कब होगा?
फिलहाल, शो के फिनाले के बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है, लेकिन दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. शो के फिनाले में ही ये साफ स्पष्ट होगा कि असल में शो के टॉप 3 कौन हैं, और आखिरकार कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर. बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स की लत, रिहैब सेंटर के 2 साल और फिर जेल, Sanjay Dutt ने बताई अपनी जिंदगी की सबसे दर्दनाक सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us