Bigg Boss 19: तान्या मित्तल नहीं, टॉप 5 में से ये कंटेस्टेंट है सबसे ज्यादा अमीर, जानें सभी की नेटवर्थ

Bigg Boss 19 Top 5 Contestants Net Worth: बिग बॉस 19 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. ऐसे में जानते हैं कौन किससे ज्यादा अमीर है और सभी की नेटवर्थ के बारे में-

Bigg Boss 19 Top 5 Contestants Net Worth: बिग बॉस 19 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. ऐसे में जानते हैं कौन किससे ज्यादा अमीर है और सभी की नेटवर्थ के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (Jio Hot Star)

Bigg Boss 19 Top 5 Contestants Net Worth: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है. 7 दिसंबर को इस शो को उसका विनर मिल जाएगा. ऐसे में घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे का नाम शामिल है. इनमें से तान्या खुद को बहुत अमीर बताती आई है. लेकिन इन पांचों में से कोई और है जो तान्या से ज्यादा अमीर है. तो चलिए जानते हैं इन सब की नेटवर्थ के बारे में- 

Advertisment

1. तान्या मित्तल (Tanya Mittal)

तान्या मित्तल खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर बताती हैं. उनकी काफी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं. तान्या ने बिग बॉस के घर में कई बार अपनी अमीरी की चर्चा की. कभी आलिशान बंगला, 150 बॉडीगार्ड तो कभी लग्जरी लाइफस्टाइल. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  तान्या हर महीने 6 लाख रुपये कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ 12 से 15 करोड़ बताई जा रही है. 

2. फरहाना भट्टल (Farhana Bhat) 

फरहाना भट्ट भी नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और  उनके पास लगभग 1.5 करोड़ से लेकर 3 करोड़ तक की संपत्ति हैं. 

3. प्रणित मोरे (Pranit More)

स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे काफी पॉपुलर हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते हैं. प्रणित लाइव शोज और वीडियोज से अच्छी खासी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित की नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये हैं.

4. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

 गौरव खन्ना सालों से टीवी पर काम कर रहे हैं और उनके शोज को लोग खूब पसंद करते हैं. उन्हें सीरियल अनुपमा ने स्टार बना दिया और इससे उन्होंने खूब पैसा कमाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना की नेटवर्थ 15 से 18 करोड़ रुपये है, जो तान्या मित्तल से ज्यादा है. 

5. अमाल मलिक (Amaal Mallik)

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से जिसकी नेटवर्थ सबसे ज्यादा है वो अमाल मलिक है. एक्ट काफी पॉपुलर हैं और वो खुद गाने गाते हैं और कंपोज भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपये है. हालांकि इन सभी कलाकारों की नेटवर्थ की पुष्टि न्यूज नेशनन नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- ये कंटेस्टेंट बनेगा Bigg Boss 19 का विनर? प्रीडिक्शन में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट का टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना, फिनाले से पहले टॉप 5 से बाहर

gaurav khanna amaal malik Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment