/newsnation/media/media_files/2025/12/02/bigg-boss-19-2025-12-02-22-31-34.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी हफ्ते पर पहुंच चुका है और फिनाले से बस पांच दिन दूर है. 7 दिसंबर को शो को उसका विनर मिल जाएगा. पिछले विकेंड अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और शहबाज बदेशा (Shehbaaz Badeshah) के बाद फिनाले वीक में 6 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, लेकिन अब खबर है कि बिग बॉस 19 से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है. इसी के साथ शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.
मिड वीक में कौन होगा बाहर?
Bigg Boss 19 exclusive MALTI EVCITED
— Film window (@Filmwindow1) December 2, 2025
Red Fire Decides Fate! Malti Shockingly Eliminated Explosive Garden Task as Photo Burns Bright — Housemates Frozen in Silence! ”
Watch full video on TV window for।more details #BiggBoss19
बिग बॉस 19 का अपडेट (Bigg Boss 19 Updates) देने वाली रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले वीक में 6 कंटेस्टेंट्स में से एक मिड विक में बाहर हो गया है. ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंटर हुई मालती चाहर (Malti Chahar) हैं. मालती ने शो में एंट्री लेने के बाद खूब धमाल मचाया था और ज्यादातर कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई करती नजर आई थी. लेकिन फिनाले वीक में आकर उनका टॉप 5 में जाने और ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती घर से बाहर हो जाएंगे.
ये हैं बिग बॉस 19 के 4 फाइनलिस्ट
🚨 TOP-5 FINALISTS of Bigg Boss 19
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 2, 2025
☆ Gaurav Khanna
☆ Farrhana Bhatt
☆ Pranit More
☆ Tanya Mittal
☆ Amaal Mallik
Comments - WHO WILL WIN?
मालती चाहर के घर से बाहर होने के बाद ब बिग बॉस को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. जिनमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), अमाल मलिक (Amaal Malik), प्रणीत मोरे (Pranit More), तान्या मित्तल (Tanya Mittal), और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) का नाम शामिल है. अब इन पांचों में कौन टॉप 2 में शामिल होता है? इसका पता शो के फिनाले में ही तलेगा. हालांकि कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें गौरव खन्ना का नाम तो शामिल है, वहीं उनके साथ अमाल और प्रणित का नाम भी सामने आ रहा है. अब 7 दिसंबर को इसका पता चल चाएगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'जीतेंगे तो कपाड़िया जी ही', अपने अनुज को सपोर्ट करती नजर आई अनुपमा
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: मिड वीक में घर से इस शख्स का कट सकता है पत्ता, फिनाले में पहुंचेंगे ये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us