/newsnation/media/media_files/2025/12/01/bigg-boss-19-2025-12-01-21-57-01.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले वीक चल रहा है और अब घर में बस 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. विकेंड का वार में घर से अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) बेघर हो गए. वहीं, अब खबर आ रही है कि फिनाले में बस 5 ही अपनी जगह बना पाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि इस हफ्ते मीड विक एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसके बाद बिग बॉस 19 के मेकर्स को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. चलिए जानते हैं, इसमें किस-किसका नाम सामने आ रहा है.
किसका होगा मीड वीक एविक्शन?
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को पहले ही टिकट टू फिनाले पर जगह मिल गई है, ऐसे में बचे हुए कंटेस्टेंट मालती, तान्या, अमाल, प्रणित और फरहाना घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. बिग बॉस 19 के नॉमिनेटेड कॉन्टेस्टेंट्स को बचाने के लिए वोटिंग लाइन्स 2 दिसंबर तक खुली हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 3 दिसंबर (बुधवार) को मिड वीक एविक्शन हो सकता है.माना जा रहा है कि मालती चाहर (Malti Chahr) या तान्या मित्तल (Tanya Mittal) में से एक का सफर बिग बॉस 19 से खत्म होने वाला है.
My Prediction 🔮
— BIGGBOSS UPDATES 👁️ (@BiggBoss9teen) November 30, 2025
This week there is a mid week eviction. #GauravKhanna will get power to save a contestant. He will save #PranitMore.
Either #MaltiChahar or #TanyaMittal will be evicted.
Gaurav Khanna will be the winner of this season.#BiggBoss19#BiggBoss#BB19
कौन होंगे बिग बॉस के टॉप 5?
बिग बॉस 19 के टॉप 5 में गौरव खन्ना (Gaurav), अमाल मलिक (Amaal Malik), फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt), प्रणित मोरे (Pranit More) की जगह तो पक्की मानी जा रही हैं. वहीं, पांचवे नंबर पर मालती या फिर तान्या में से कोई एक हो सकता है. अब ये तो शो टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो ये 7 दिसंबर को शो को उनका विनर मिल जाएगा. वहीं, विनर की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स और बिग बॉस के फेन पेज के मुताबिक इस साल गौरव खन्ना विनर हो सकते हैं. हालांकि सच में विनर कौन बनता है ये 7 दिसंबर को पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अशनूर के एविक्शन से भड़कीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट, बोलीं- 'अचानक रूल्स प्यारे हो गए'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगी कितनी प्राइज मनी? जानें ग्रैंड फिनाले से जुड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us