/newsnation/media/media_files/2025/12/02/rupali-gaurav-2025-12-02-18-20-53.jpg)
Rupali-Gaurav Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में काफी धमाल देखने को मिल रहा है और शो अब अपने अंतिम हफ्ते में हैं. 7 दिसंबर को ये पता चल जाएगा कि सीजन 19 की ट्रॉफी किसके नाम होगी. फिलहाल शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) पहले ही फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं. इस बीच गौरव को टीवी स्टार्स का खूब सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में गौरव की अनुपमा (Anupamaa) को-स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Gangulay) अपने अनुज को चियर करती दिखीं. चलिए जानते हैं, गौरव को सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
इन कंटेस्टेंट्स की तारीफ की
मालूम हो कि गौरव खन्ना काफी समय पहले ही अनुपमा शो छोड़ चुके हैं. जब उन्होंने ये शो छोड़ा था तब से कई खबरें आई कि वो शो में वापसी कर सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शो में फिलहाल उनके किरदार को गायब दिखाया जा रहा है. दूसरी ओर भले ही गौरव अनुपमा छोड़ चुके हैं लेकिन रुपाली गांगुली और उनके बीच काफी अच्छा रिश्ता रहा है और एक्ट्रेस उन्हें बिग बॉस 19 के लिए सपोर्ट करती दिखीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान रुपाली ने अमाल मलिक (Amaal Malik), फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की तारीफ की.
'जीतेंगे तो कपाड़िया जी ही'
वहीं, रुपाली गांगुली ने इस दौरान गौरव की बिग बॉस 19 जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे अमाल बहुत पसंद है. मुझे फरहाना, तान्या और सभी का दिया हुआ कंटेंट बहुत पसंद है और गौरव जीतने के हकदार हैं. जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी.' वहीं, दोनों के बॉन्ड के बारे में बात करें तो ये दोनों दोस्त नहीं हैं. गौरव खन्ना ने भी सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं रूपाली को फ्रेंड नहीं बोलूंगा. रूपाली एक बहुत अच्छी इंसान हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के 'राम' नाम को लेकर मचा बवाल, मीडिया राउंड में घर में उठा सवाल
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: मिड वीक में घर से इस शख्स का कट सकता है पत्ता, फिनाले में पहुंचेंगे ये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us