सलमान खान ही नहीं, अमिताभ बच्चन से शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त तक, ये सेलेब्रिटी भी होस्ट कर चुके हैं Bigg Boss

Bigg Boss Host List: इस समय बिग बॉस 19 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि बिग बॉस को अब तक कौन-कौनसे सेलेब्स होस्ट कर चुके हैं.

Bigg Boss Host List: इस समय बिग बॉस 19 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि बिग बॉस को अब तक कौन-कौनसे सेलेब्स होस्ट कर चुके हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss Host List

Bigg Boss 19 Host List: ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, और अब सभी की निगाहें ग्रैंड फिनाले पर हैं. दर्शकों के बीच इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि इस बार कौन शो की ट्रॉफी जीतने वाला है. वहीं शो के होस्ट सलमान खान को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं पिछले कई सालों से सलमान खान बिग बॉस की पहचान बन चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता है शो की शुरुआत उनके साथ नहीं हुई थी. जी हां, शुरुआती सीजनों में कई सितारों ने होस्टिंग की और अलग-अलग अंदाज में शो को नई दिशा दी. तो आइए जानते हैं सलमान से पहले किन स्टार्स ने बिग बॉस की कमान संभाली थी.

Advertisment

सलमान से पहले कौन-कौन बने बिग बॉस के होस्ट?

अरशद वारसी- सीजन 1 (2006)

बिग बॉस की शुरुआत अरशद वारसी के साथ हुई थी. उनके मजेदार अंदाज और बेहतरीन ह्यूमर ने शो को नई पहचान दी. इस सीजन के विनर राहुल रॉय और रनर-अप कैरल ग्रेसियस थीं.

शिल्पा शेट्टी- सीजन 2 (2008)

यूके के बिग ब्रदर में अपनी जीत के बाद शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस 2 होस्ट किया. उनका ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. इस सीजन को आशुतोष कौशिक ने जीता और राजा चौधरी रनर-अप रहे.

अमिताभ बच्चन- सीजन 3 (2009)

जब अमिताभ बच्चन शो से जुड़े तो बिग बॉस का स्तर और ऊंचा हो गया. उनकी दमदार आवाज और व्यक्तित्व ने दर्शकों को बांधे रखा. इस सीजन में विंदु दारा सिंह विजेता बने, जबकि प्रवीश राणा रनर-अप रहे.

संजय दत्त- सीजन 5 (2011)

सीजन 5 की शुरुआत सलमान और संजय दत्त ने मिलकर की थी. बाद में संजय ने कई एपिसोड अकेले होस्ट किए, हालांकि सीजन के अंत तक सलमान वापस लौट आए. इस बार जूही परमार विजेता बनीं और महक चहल रनर-अप रहीं.

फराह खान- बिग बॉस हल्ला बोल (2015)

सीजन 8 के बाद आए इस स्पिन-ऑफ में सलमान खान अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में व्यस्त थे, तब फराह खान ने शो की कमान संभाली. इस स्पेशल एडिशन में पुराने और नए कंटेस्टेंट आमने-सामने आए. इसमें गौतम गुलाटी विजेता बने और करिश्मा तन्ना रनर-अप रहीं.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने बेटी राहा संग ली नए बंगले में एंट्री, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Bigg Boss Bigg Boss 19 Bigg Boss Host List
Advertisment