Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने बेटी राहा संग ली नए बंगले में एंट्री, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

Alia Bhatt House Inside Photos: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय के इंतजार के बाद अब अपने नए घर में एंट्री ले चुके हैं.

Alia Bhatt House Inside Photos: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय के इंतजार के बाद अब अपने नए घर में एंट्री ले चुके हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Alia Bhatt House Inside Photos

Photograph: (alia bhat/ instagram)

Alia Bhatt House Inside Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने नए घर कृष्णा राज बंगलो में गृह प्रवेश कर लिया है, जिसकी तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. ये घर रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर था और उनके निधन के बाद रणबीर को मिला. बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है.

Advertisment

आलिया भट्ट ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

वहीं शेयर की गईं फोटोज में आलिया अपनी बेटी राहा के साथ दिखाई देती हैं, हालांकि राहा का चेहरा नहीं दिखाया गया. इसके साथ ही एक तस्वीर में रणबीर और आलिया घर में प्रवेश करते नजर आते हैं. वहीं एक और फोटो में नीतू कपूर को भी आलिया को गले लगाते देखा गया. इन्हीं तस्वीरों में से जो सबसे खास फोटो थी, वो घर के अंदर ऋषि कपूर की यंग डेज की फोटो थी, जिसके सामने रणबीर भावुक दिखे.

राहा और शाहीन का बर्थडे

आपको बता दें कि नवंबर महीना रणबीर और आलिया के लिए खास रहा. जी हां, इस महीने में उन्होंने बेटी राहा और आलिया की बहन शाहीन दोनों के जन्मदिन मनाए और अब नए घर में गृह प्रवेश भी कर लिया. वहीं फिल्मों की बात करें तो रणबीर-आलिया की जोड़ी ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में है, जबकि रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: जया बच्चन के बयान से भड़के पैपराजी, अगस्त्य नंदा की फिल्म को लेकर बोले- 'हमारे बिना इक्कीस को प्रमोट कर लेंगी क्या?'

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Raha Kapoor
Advertisment