/newsnation/media/media_files/2025/12/05/alia-bhatt-house-inside-photos-2025-12-05-16-59-45.jpg)
Photograph: (alia bhat/ instagram)
Alia Bhatt House Inside Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने नए घर कृष्णा राज बंगलो में गृह प्रवेश कर लिया है, जिसकी तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. ये घर रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर था और उनके निधन के बाद रणबीर को मिला. बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है.
आलिया भट्ट ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
वहीं शेयर की गईं फोटोज में आलिया अपनी बेटी राहा के साथ दिखाई देती हैं, हालांकि राहा का चेहरा नहीं दिखाया गया. इसके साथ ही एक तस्वीर में रणबीर और आलिया घर में प्रवेश करते नजर आते हैं. वहीं एक और फोटो में नीतू कपूर को भी आलिया को गले लगाते देखा गया. इन्हीं तस्वीरों में से जो सबसे खास फोटो थी, वो घर के अंदर ऋषि कपूर की यंग डेज की फोटो थी, जिसके सामने रणबीर भावुक दिखे.
राहा और शाहीन का बर्थडे
आपको बता दें कि नवंबर महीना रणबीर और आलिया के लिए खास रहा. जी हां, इस महीने में उन्होंने बेटी राहा और आलिया की बहन शाहीन दोनों के जन्मदिन मनाए और अब नए घर में गृह प्रवेश भी कर लिया. वहीं फिल्मों की बात करें तो रणबीर-आलिया की जोड़ी ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में है, जबकि रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी काम कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us