जया बच्चन के बयान से भड़के पैपराजी, अगस्त्य नंदा की फिल्म को लेकर बोले- 'हमारे बिना इक्कीस को प्रमोट कर लेंगी क्या?'

Jaya Bachchan Comment on Paparazzi: हाल ही में बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने फोटोग्राफर्स को कपड़ों को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद से पैपराजी नाराज हो गए हैं.

Jaya Bachchan Comment on Paparazzi: हाल ही में बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने फोटोग्राफर्स को कपड़ों को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद से पैपराजी नाराज हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jaya Bachchan Comment on Paparazzi they planning to ban Bachchan family

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan Comment on Paparazzi: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पैपराजी कल्चर को नापसंद करने के चलते एक्ट्रेस कई बार फोटोग्राफर्स पर नाराजगी जता चुकी हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक फोटोजर्नलिस्ट के पहनावे पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद पैपराजी समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया है और वो जया बच्चन समेत पूरे बच्चन परिवार को बॉयकॉट करने की तैयारी में हैं. इतना ही नहीं, बल्कि इस विवाद की आंच उनके नाती अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म 'इक्कीस' तक पहुंच सकती है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

बरखा दत्त से बातचीत में जया बच्चन ने जताई नाराजगी

बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने पैपराजी के साथ अपने रिश्ते और असंतोष पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कई लोग बिना किसी ट्रेनिंग के अजीब-अजीब जगहों पर कैमरा लेकर शूट करना शुरू कर देते हैं, जिससे उन्हें असहज महसूस होता है. अपने पिता, जो एक प्रतिष्ठित पत्रकार थे, उनका उदाहरण देते हुए जया ने बताया कि मीडिया का हिस्सा होने के बावजूद वह ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकतीं.

'गंदे पैंट पहन कर मोबाइल लेकर आते हैं'

जया बच्चन ने पैपराजी की पढ़ाई और प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'ये जो बाहर ड्रेनपाइप टाइट, गंदे-गंदे पैंट पहनकर हाथ में मोबाइल लेकर… इन्हें लगता है कि मोबाइल है तो किसी की भी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें बोल सकते हैं. जिस तरह के कमेंट्स ये पास करते हैं, ये लोग हैं कहां से?' ऐसे में अब उनके इस बयान ने फोटोग्राफर्स के समुदाय को नाराज कर दिया है.

पैपराजी समुदाय में गुस्सा

लोकप्रिय पैपराजी एजेंसी के संस्थापक वरिंदर चावला ने जया बच्चन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मीडिया हमेशा बच्चन परिवार का सम्मान करता आया है. उन्होंने कहा, जब अमिताभ बच्चन ने एक फैन पर नाराजगी दिखाई थी, तब भी पैपराजी ने सम्मान में वो वीडियो साझा नहीं किया. मीडिया को यह तय करना चाहिए कि वो किन लोगों को 'पैपराजी' कह रही हैं, क्या उनमें कंटेंट क्रिएटर्स और फैंस भी शामिल हैं? उन्होंने कहा, 'हमारी भी सेल्फ-रिस्पेक्ट है. मैंने टीमों से कहा है कि हमें इन्हें बॉयकॉट करना चाहिए.'

अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ पर असर?

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पैप पल्लव पालीवाल ने कहा कि जया बच्चन के बयान से सभी फोटोग्राफर्स आहत हैं. उन्होंने सवाल उठाया,
'अगस्त्य की फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है. अगर पैप्स प्रमोशन कवर करने न आएं तो क्या होगा? क्या जया बच्चन पैपराजी की मदद के बिना अपनी फिल्म को प्रमोट करा पाएंगी?' उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी उसके लुक या कपड़ों के आधार पर जज करना गलत है, खासकर उन लोगों को जो दिन-रात काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Indigo Airlines Crisis: राहुल वैद्य को हुआ लाखों का नुकसान, तो अंजलि अरोड़ा ने किया घंटों इंतजार, फ्लाइटें रद्द होने पर भड़के सेलेब्स

Jaya Bachchan Jaya Bachchan attitude Jaya Bachchan Controversy Jaya Bachchan angry at paps
Advertisment