Indigo Airlines Crisis: राहुल वैद्य को हुआ लाखों का नुकसान, तो अंजलि अरोड़ा ने किया घंटों इंतजार, फ्लाइटें रद्द होने पर भड़के सेलेब्स

Indigo Airlines Crisis: एयरलाइन इंडिगो ने अचानक पूरे देश में करीब 550 फ्लाइटें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन के प्रति नाराजगी जताई है.

Indigo Airlines Crisis: एयरलाइन इंडिगो ने अचानक पूरे देश में करीब 550 फ्लाइटें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन के प्रति नाराजगी जताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Indigo Airlines Crisis

Indigo Airlines Crisis: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार, 4 दिसंबर को अचानक पूरे देश में करीब 550 फ्लाइटें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सिर्फ मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और अहमदाबाद में ही करीब 191 उड़ानें रद्द हुईं. इस स्थिति में आम लोगों के साथ कई सेलेब्स भी बुरी तरह फंस गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइन के प्रति नाराजगी जताई.

Advertisment

निया शर्मा ने कही ये बात

निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर पूरा दिन अफरा-तफरी रही. उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे महंगा घरेलू टिकट खरीदना पड़ा, फिर भी यह तय नहीं था कि वो समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगी. उन्होंने अपना बोर्डिंग पास दिखाते हुए लिखा, '
'मेरा बोर्डिंग पास 54 हजार का है, और ये एक डोमेस्टिक फ्लाइट है.' निया ने यह भी बताया कि उनकी चार लोगों की टीम एक ही जगह पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग फ्लाइटों में बंटी हुई थी.

राहुल वैद्य को हुआ लाखों रुपये का नुकसान

सिंगर राहुल वैद्य ने बताया कि कोलकाता में उनके शो से पहले वो घंटों फंसे रहे और उड़ान भरने के लिए नए टिकट खरीदने पड़े. उन्होंने कई बोर्डिंग पास की फोटो शेयर की और कहा, 'इन सभी टिकटों के लिए मुझे 4.2 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं.'

'भारत में एक और डोमेस्टिक एयरलाइन की जरूरत है'

अली गोनी ने X पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'पूरे देश की हालत खराब कर दी इंडिगो ने. बाकी एयरलाइंस ने कीमतें तीन गुना कर दी हैं. भारत में एक और डोमेस्टिक एयरलाइन होनी चाहिए.'

'18 घंटे से ज्यादा की मशक्कत'

वहीं अंजलि अरोड़ा ने एक वीडियो में बताया कि वो मुंबई एयरपोर्ट पर रात 1:30 बजे से फंसी थीं और अगले दिन शाम 7 बजे तक दिल्ली पहुंच पाईं. उन्होंने यात्रियों को चेतावनी दी, 'इंडिगो वाले पागल बना रहे हैं. अगर कहें कि फ्लाइट डिले है, तो समझो कैंसिल है. बोर्ड पर ‘ऑन टाइम’ दिखाई देगा, लेकिन उस पर विश्वास मत करना. अगर कोई और एयरलाइन में टिकट मिले, तो तुरंत ले लो.'

यात्रियों और ग्राउंड स्टाफ में मारपीट

तेलुगू एक्टर नरेश विजय कृष्णा ने बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी इतनी बढ़ गई कि यात्रियों और ग्राउंड क्रू के बीच मारपीट तक हो गई. उन्होंने फ्लाइट्स की खराब स्थिति पर लिखा, 'उड़ने का मजा 90 के दशक में खत्म हो गया. फ्लाइट्स अब बैक्टीरिया का अड्डा बन चुकी हैं. मास्क जरूरी हो गए हैं.'

इंडिगो की परिचालन चुनौतियां

पिछले कुछ महीनों से इंडिगो भारी परिचालन दिक्कतों से जूझ रही है. सिर्फ नवंबर 2025 में ही करीब 1200 फ्लाइटें रद्द हुईं, जबकि कई उड़ानें घंटों की देरी से चलीं. इस अचानक हुई तकलीफ ने यात्रियों और सेलेब्स, दोनों को भारी नुकसान और परेशानियों में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill का छलका दर्द, बोलीं- 'मुझे फिल्मों में एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा'

Nia Sharma Anjali Arora Rahul Vaidya Indigo Airlines Crisis:
Advertisment