/newsnation/media/media_files/2025/12/05/indigo-airlines-crisis-2025-12-05-14-08-26.jpg)
Indigo Airlines Crisis: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार, 4 दिसंबर को अचानक पूरे देश में करीब 550 फ्लाइटें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सिर्फ मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और अहमदाबाद में ही करीब 191 उड़ानें रद्द हुईं. इस स्थिति में आम लोगों के साथ कई सेलेब्स भी बुरी तरह फंस गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइन के प्रति नाराजगी जताई.
निया शर्मा ने कही ये बात
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर पूरा दिन अफरा-तफरी रही. उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे महंगा घरेलू टिकट खरीदना पड़ा, फिर भी यह तय नहीं था कि वो समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगी. उन्होंने अपना बोर्डिंग पास दिखाते हुए लिखा, '
'मेरा बोर्डिंग पास 54 हजार का है, और ये एक डोमेस्टिक फ्लाइट है.' निया ने यह भी बताया कि उनकी चार लोगों की टीम एक ही जगह पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग फ्लाइटों में बंटी हुई थी.
राहुल वैद्य को हुआ लाखों रुपये का नुकसान
सिंगर राहुल वैद्य ने बताया कि कोलकाता में उनके शो से पहले वो घंटों फंसे रहे और उड़ान भरने के लिए नए टिकट खरीदने पड़े. उन्होंने कई बोर्डिंग पास की फोटो शेयर की और कहा, 'इन सभी टिकटों के लिए मुझे 4.2 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं.'
'भारत में एक और डोमेस्टिक एयरलाइन की जरूरत है'
अली गोनी ने X पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'पूरे देश की हालत खराब कर दी इंडिगो ने. बाकी एयरलाइंस ने कीमतें तीन गुना कर दी हैं. भारत में एक और डोमेस्टिक एयरलाइन होनी चाहिए.'
It’s high time India should have one more domestic airlines.. poore desh ki buri halat kardi @IndiGo6E ne.. Aur sone pe suhaga Baaki airlines ne prices triple kardiya 😂 kya chor aviation hai yaar Humare yaha.. unreal
— Aly Goni (@AlyGoni) December 5, 2025
'18 घंटे से ज्यादा की मशक्कत'
वहीं अंजलि अरोड़ा ने एक वीडियो में बताया कि वो मुंबई एयरपोर्ट पर रात 1:30 बजे से फंसी थीं और अगले दिन शाम 7 बजे तक दिल्ली पहुंच पाईं. उन्होंने यात्रियों को चेतावनी दी, 'इंडिगो वाले पागल बना रहे हैं. अगर कहें कि फ्लाइट डिले है, तो समझो कैंसिल है. बोर्ड पर ‘ऑन टाइम’ दिखाई देगा, लेकिन उस पर विश्वास मत करना. अगर कोई और एयरलाइन में टिकट मिले, तो तुरंत ले लो.'
यात्रियों और ग्राउंड स्टाफ में मारपीट
तेलुगू एक्टर नरेश विजय कृष्णा ने बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी इतनी बढ़ गई कि यात्रियों और ग्राउंड क्रू के बीच मारपीट तक हो गई. उन्होंने फ्लाइट्स की खराब स्थिति पर लिखा, 'उड़ने का मजा 90 के दशक में खत्म हो गया. फ्लाइट्स अब बैक्टीरिया का अड्डा बन चुकी हैं. मास्क जरूरी हो गए हैं.'
The fun of Flying ended in the 90s 🥹. Reached in time at HYD Indigo terminal at 8:15 AM. All Indigo flights delayed . Packed food by then to eat in the flight. Shopping & rush back to see a full scale battle between the ground crew and passenger. Filth🤬. To make matters worse,… pic.twitter.com/rj7bCArbgD
— Naresh Vijaya Krishna (@ItsActorNaresh) December 3, 2025
इंडिगो की परिचालन चुनौतियां
पिछले कुछ महीनों से इंडिगो भारी परिचालन दिक्कतों से जूझ रही है. सिर्फ नवंबर 2025 में ही करीब 1200 फ्लाइटें रद्द हुईं, जबकि कई उड़ानें घंटों की देरी से चलीं. इस अचानक हुई तकलीफ ने यात्रियों और सेलेब्स, दोनों को भारी नुकसान और परेशानियों में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill का छलका दर्द, बोलीं- 'मुझे फिल्मों में एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us