/newsnation/media/media_files/2025/11/01/bigg-boss-19-weekend-ka-war-updates-salman-khan-slam-tanya-mittal-neelam-giri-kunickaa-sadanand-for-1-2025-11-01-11-56-49.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड्स में घर के अंदर मौहाल एक बार फिर गरमा गया है. हाल ही में हुई कैप्टेंसी टास्क में नए कप्तान के रूप में प्रणीत मोरे का चयन हुआ, जिसके बाद घरवालों के बीच नई हलचल देखने को मिल रही है. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड एक खास वजह से चर्चा में है, जहां सलमान खान (Salman Khan) कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच इस मुद्दे को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है.
अशनूर के मोटापे का उड़ाया मजाक
दरअसल, बीते एपिसोड में तान्या (Tanya Mittal) और नीलम (Neelam Giri) को अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के वजन का मजाक बनाते देखा गया था. तान्या ने न सिर्फ वजन बल्कि अशनूर के लुक्स पर भी कमेंट करते हुए बुरा-भला कहा था.वहीं,कुनिका (Kunickaa Sadanand) ने भी अशनूर के वजन और लुक्स को लेकर कमेंट किया था. इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस तीनों को जमकर लताड़ रहे हैं. अशनूर को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट अवेज दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलम, तान्या और कुनिका को नेगेटिव बताया. साथ ही रोहन मेहरा और जन्नत ज़ुबैर ने भी अशनूर की बॉडी शेमिंग वाली बात करते हुए कहा की ये बहुत ही शर्मनाक हरकत है.
#WeekendKaVaar Promo: Salman BASHED Tanya, Abhishek, Kunickaa. pic.twitter.com/hMu0xFNPAd
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 31, 2025
सलमान खान ने लगाई क्लास
वहीं, अब शो का जो नाय प्रोमो सामने आया है, उसमें विकेंड का वार में सलमान खान अशनूर की बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए नीलम, तान्या और कुनिका को फटकार लगाने वाले हैं. वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं- 'नीलम और तान्या आप लोगों ने अशनूर के वजन के बारे में कितनी खराब बाते कही हैं जो में वापस कहना नहीं चाहता हूं. तान्या आप तो संस्कारी बनती हो तो ये सब आप कैसे बोल सकती हो.' साथ ही भाईजान ने कुनिका की भी क्लास लगाई और कहा- 'आप तो घर में ऐज कार्ड खेल रही हैं जो बेहद गलत है.
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 19: किसी ने मोटी तो किसी ने बुलाया डायनासोर, 21 साल की अशनूर की बॉडी शेमिंग कर रहे कंटेस्टेंट
89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल से आया हेल्थ अपडेट, ICU में भर्ती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us