Bigg Boss 19: तान्या, नीलम और कुनिका की हरकत पर फूटा सलमान खान का गु्स्सा, सेलेब्स ने भी लगाई फटकार

Bigg Boss 19 Updates: वीकेंड के वार पर सलमान खान ने अशनूर की बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बात की. साथ ही तान्या, नीलम और कुनिका की जमकर क्लास लगाई.

Bigg Boss 19 Updates: वीकेंड के वार पर सलमान खान ने अशनूर की बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बात की. साथ ही तान्या, नीलम और कुनिका की जमकर क्लास लगाई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
bigg boss 19 weekend ka war updates salman khan slam tanya mittal Neelam giri kunickaa sadanand for (1)

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड्स में घर के अंदर मौहाल एक बार फिर गरमा गया है. हाल ही में हुई कैप्टेंसी टास्क में नए कप्तान के रूप में प्रणीत मोरे का चयन हुआ, जिसके बाद घरवालों के बीच नई हलचल देखने को मिल रही है. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड एक खास वजह से चर्चा में है, जहां सलमान खान (Salman Khan) कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच इस मुद्दे को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है. 

Advertisment

अशनूर के मोटापे का उड़ाया मजाक

दरअसल, बीते एपिसोड में तान्या (Tanya Mittal) और नीलम (Neelam Giri) को अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के वजन का मजाक बनाते देखा गया था. तान्या ने न सिर्फ वजन बल्कि अशनूर के लुक्स पर भी कमेंट करते हुए बुरा-भला कहा था.वहीं,कुनिका (Kunickaa Sadanand) ने भी अशनूर के वजन और लुक्स को लेकर कमेंट किया था.  इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस तीनों को जमकर लताड़ रहे हैं. अशनूर को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट अवेज दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलम, तान्या और कुनिका को नेगेटिव बताया. साथ ही रोहन मेहरा और जन्नत ज़ुबैर ने भी अशनूर की बॉडी शेमिंग वाली बात करते हुए कहा की ये बहुत ही शर्मनाक हरकत है.

सलमान खान ने लगाई क्लास 

वहीं, अब शो का जो नाय प्रोमो सामने आया है, उसमें विकेंड का वार में सलमान खान अशनूर की बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए नीलम, तान्या और कुनिका को फटकार लगाने वाले हैं. वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं- 'नीलम और तान्या आप लोगों ने अशनूर के वजन के बारे में कितनी खराब बाते कही हैं जो में वापस कहना नहीं चाहता हूं. तान्या आप तो संस्कारी बनती हो तो ये सब आप कैसे बोल सकती हो.' साथ ही भाईजान ने कुनिका की भी क्लास लगाई और  कहा- 'आप तो घर में ऐज कार्ड खेल रही हैं जो बेहद गलत है.

ये भी पढे़ं-  Bigg Boss 19: किसी ने मोटी तो किसी ने बुलाया डायनासोर, 21 साल की अशनूर की बॉडी शेमिंग कर रहे कंटेस्टेंट

89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल से आया हेल्थ अपडेट, ICU में भर्ती

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ashnoor Kaur Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates Salman Khan on Bigg Boss 19 Set Video Viral Bigg Boss 19 Promo Bigg Boss 19 New Promo Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo ashnoor kaur body shaming
Advertisment