Bigg Boss 19: किसी ने मोटी तो किसी ने बुलाया डायनासोर, 21 साल की अशनूर की बॉडी शेमिंग कर रहे कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में जहां, घरवालों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग 21 साल की अशनूर की बॉडी शेमिंग करने में लगे हुए हैं.

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में जहां, घरवालों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग 21 साल की अशनूर की बॉडी शेमिंग करने में लगे हुए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ashnoor Kaur (3)

Ashnoor Kaur Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. एक तरफ घर में जहां, रोज तमाशा देखने को मिलता है और कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ते नजर आते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग करने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. घर में तान्या मित्तल, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद और कई अन्य कंटेस्टेंट्स को अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के वजन पर सवाल खड़े करते दिखा गया. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisment

अशनूर के वजन का उड़ाया गया मजाक

सोशल मीडिया पर कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों अशनूर कौर को बॉडीशेम करते दिखें. तीनों डायनिंग टेबल पर बैठे होते हैं और सबसे पहले नीलम अशनूर को देखकर कहती हैं-'जुरासिक पार्क देखो.' फिर तान्या कुनिका से बोलीं- 'इतना डिटॉक्स के बाद भी वजन कम क्यों नहीं हो रहा है?' नीलम बोलीं- 'बड़ी लगती है. मगर बच्ची है.' फिर तान्या बोलीं- 'खाने पीने का बच्चों को नहीं पता होता. अभी छोटी भी तो है.' फिर कुनिका कहती हैं- '21 की उम्र में आज की तारीख में कोई छोटा नहीं होता. मेरी 13 साल की पोती को भी पता है कि क्या खाना है.'

अभिषेक ने  बॉडी हेयर का उड़ाया मजाक?

वहीं, घर में कई और कंटेस्टेंट्स भी है, जो अशनूर को बॉडी सेम कर चुके हैं. शहबाज भी कहे चुके हैं कि अशनूर बहुत बड़ी लगती है. वहीं, अभिषेक बजाज भी अशनूर को कह चुके हैं कि वो 27-28 साल की लगती है. इतना ही नहीं, अभिषेक और अशनूर  एक क्लिप तो ऐसा सामने आया है, जिसमें अभिषेक अशनूर के कपड़ों की ओर इशारा कर कुछ पूछते हैं. अशनूर कहती हैं कि बस ठंड लग रही है. इस पर अभिषेक हंसते हुए चिढ़ाते हैं, 'कुछ छुपा रही हो क्या? लग तो रहा है. स्पाइकी?' फिर अशनूर नाराज होकर उन्हें धक्का देती हैं और बात में उन्हें  शेविंग करते देखा गया. ऐसे में लोगों का कहना है कि अभिषेक अशनूर के बॉडी हेयर का मजाक उड़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- 17 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती की बहू संग हुई थी ऐसी हरकत, मजबूर होकर एक्ट्रेस को छोड़ी साउथ इंडस्ट्री

मनोरंजन न्यूज़ Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ashnoor kaur body shaming Ashnoor Kaur Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment