Bigg Boss 19: जिसके चेहरे पर पोती गई सबसे ज्यादा कालिख, उसकी क्लास लगाएंगे सलमान, बेघर होगा स्ट्रॉन्ग प्लेयर

Bigg Boss 19:चौथे वीकेंड का वार में सलमान खान एक कंटेस्टेंट को आईना दिखाने वाले हैं. वहीं, एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. खबर है कि घर की स्ट्रॉन्ग प्लेयर एविक्ट होने वाली हैं.

Bigg Boss 19:चौथे वीकेंड का वार में सलमान खान एक कंटेस्टेंट को आईना दिखाने वाले हैं. वहीं, एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. खबर है कि घर की स्ट्रॉन्ग प्लेयर एविक्ट होने वाली हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (18)

Bigg Boss 19 Photograph: (@jiohotstar Instagram)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.  कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो शो में बेहद एक्टिव हैं, तो वहीं कुछ दर्शकों को निराश कर रहे हैं. ऐसा ही टीवी के जाने-माने एक्टर ने भी किया है और वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. ऐसे में अब चौथे वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) इस एक्टर को आईना दिखाने वाले हैं. इतना ही नहीं वीकेंड का वार में एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. खबर है कि घर की स्ट्रॉन्ग प्लेयर एविक्ट होने वाली हैं.

Advertisment

किसकी क्लास लगाएंगे सलमान?

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में एक टास्क हुआ था, जिसमें घरवालों को उसके चेहरे पर ब्लैक पेंट लगाना था, जो शो के पोस्टर का  हिस्सा बनने के लायक नहीं है. ऐसे में नीलम गिरी, बसीर अली समेत ज्यादातर घरवालों ने गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को अपना निशाना बनाया और उनके चेहरे पर कालिख लगाई. घरवालों का कहना था कि चौथा हफ्ता आ गया है और गौरव ने शो में कुछ खास नहीं किया. ऐसे में विकेंड का वार में  सलमान खान ने भी गौरव खन्ना को आईना दिखाया. उन्होंने कहा- 'गौरव हर एक्टर को एक शब्द से डरना चाहिए कि 'ओवररेटेड' है यार.' सलमान खान ने गौरव से ये भी कहा कि वो बैकफुट पर खेल रहे हैं.

घर से कौन होगा बाहर?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रणित मोरे, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा और बसीर अली नॉमिनटे हुए थे. वहीं, इनमें से कोई एक वीकेंड के वार में एविक्ट हो जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस बार स्ट्रॉन्ग प्लेयर बाहर हो रहा है. बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक,  नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को घर से बाहर किया जाएगा. लेकिन इसमें भी बिग बॉस एक ट्विस्ट लाने वाले हैं. दरअसल, कहा जा रहा है कि जैसे फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में भेजा गया था, वैसे ही नेहल भी  सीक्रेट रूम में जाएगी. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट Tanya ने Mridul को सरेआम कह डाली ऐसी बात, वीडियो देख यूजर्स ने लगाई क्लास

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: प्रेग्नेंसी में मां ने झेला दर्द, पिता और चाचा अनु मलिक के रिश्ते के बारे में भी अमाल ने खोले राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi gaurav khanna मनोरंजन न्यूज़ Nehal Chudasama Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news
Advertisment