Bigg Boss 19: प्रेग्नेंसी में मां ने झेला दर्द, पिता और चाचा अनु मलिक के रिश्ते के बारे में भी अमाल ने खोले राज

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने हाल ही में पिता डब्बू और चाचा अनु मलिक के रिश्ते के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने अपने परिवार को लेकर कई और खुलासे भी किए.

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने हाल ही में पिता डब्बू और चाचा अनु मलिक के रिश्ते के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने अपने परिवार को लेकर कई और खुलासे भी किए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Amaal Malik

Amaal Malik Photograph: (Social Media X)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं घर में कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासे करते नजर आते हैं. घर में इस बार बॉलीवुड के मशहूर मलिक परिवार के बेटे अमाल भी नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में अमाल (Amaal Malik) ने घर में अपने परिवार को लेकर कई खुलासे किया. उन्होंने अपने पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक के रिश्ते के बारे में भी बात की. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता उन्हें और उनके भाई अरमान को अलग-अलग पहचान बनाने के लिए क्यों कहते हैं.

अमाल के पिता को मिला धोखा

Advertisment

अमाल मलिक ने हाल ही में बिग बॉस के अंदर अपने परिवार को लेकर बात की. बसीर से बातचीत करते हुए अमाल ने कहा, 'मलिक लेगेसी की शुरुआत सरदार मलिक (मेरे दादाजी) से हुई थी, लेकिन उसे आगे बढ़ाया अनु मलिक ने, जिस साल मैंने 'सूरज डूबा है' किया, उसी साल उन्होंने 'मोह मोह के धागे' बनाया. यानी टैलेंट दोनों तरफ बहुत है. लेकिन मुझे असली चोट तब लगी जब मैंने अपने पापा को टूटते देखा. बहुत सालों बाद उन्हें कॉल आया, 'स्टूडियो आओ.' उन्होंने गाना डब भी किया. लेकिन उसी दिन कहीं और वही गाना सुना, वो भी उदित जी की आवाज में, पूछने पर पता चला, ये तो तीन साल पुराना गाना है.'

कैसा था अनु और डब्बू मलिक का रिश्ता

अमाल मलिक ने आगे बताया, 'असल में उन्हें (अमाल के पिता) सिर्फ मॉक रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया था. मेरे पापा कभी उस धोखे से उबर नहीं पाए.' अमाल ने अपने पिता डब्बू और चाचा अनू मलिक के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- 'बचपन में उनका अनु अंकल के साथ शानदार बॉन्ड था, फिर वक्त के साथ सब बदल गया. शायद फैमिली में बदलाव की वजह से, तभी मेरे पापा नहीं चाहते कि मैं और मेरा भाई अरमान एक नाम से जाने जाएं. वो कहते हैं- दोनों बच्चे अलग-अलग अपनी पहचान बनाएं.'  

अमाल मलिक ने मां को लेकर क्या कहा?

अमाल मलिक ने इस बातचीत में अपनी मां की प्रेग्नेंसी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- 'मेरी मां को बहुत कुछ सुनाया गया है जब वह मुझे लेकर प्रेग्नेंट थीं. वे उनसे बहुत काम करवाते थे क्योंकि वह जॉइंट फैमिली में रहती थीं. एक दिन उन्होंने गुस्से में अपना हाथ कपबोर्ड में मार दिया. उन्होंने इतना सब सहा इसलिए कि हम आज जहां हैं वहां तक पहुंच जाएं.' अमाल के करियर की बात करें तो वो एक म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर हैं और उन्होंने कई फिल्मों में गानों को कंपोज किया है.उनके गानों कि लिस्ट में 'कर गई चुल', 'मैं रहूं या ना रहूं.', 'हुआ है आज पहली बार', 'जब तक' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?

ये भी पढ़ें- वो विलेन एक्टर, जिसने फिल्म में किया था काजोल का रेप, उसे देख अब भी घबरा जाती हैं एक्ट्रेस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi anu malik amaal malik Bigg Boss 19 Updates bigg boss 19 news Bigg Boss 19:
Advertisment