Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट Tanya ने Mridul को सरेआम कह डाली ऐसी बात, वीडियो देख यूजर्स ने लगाई क्लास

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal on Her Business: हाली ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तान्या मित्तल ने मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के सामने बड़ा खुलसा किया है.

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal on Her Business: हाली ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तान्या मित्तल ने मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के सामने बड़ा खुलसा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal comment on Mridul video viral

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal on Her Business

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal on her Business: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में भरपूर ड्रामा, जबरदस्त झगड़े, दिलचस्प दोस्तियां और हर रोज बदलते रिश्तों का तड़का देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल आपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जी हां, बिग बॉस में तान्या मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के साथ बातचीत के दौरान आपने चार-पांच बिजनेस के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

तान्या मित्तल ने पापा को लेकर कही ये बात 

बता दें, शो में जब तान्या से उनकी कंपनियों, टर्नओवर और नेटवर्थ के बारे में पूछा तो तान्या ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. वहीं मृदुल ने ये भी बताया कि तान्या के ज्यादातर बिजनेस इंस्टाग्राम पर नहीं होते है, तब तान्या ने जवाब में कहा कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन आमतौर पर सोशल मीडिया के जरिए काम नहीं करते है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर उनके कारखानों और बिजनेस का कोई साबुत नहीं है. इस कड़ी में तान्या ने ये भी कहा कि- 'मेरे अकाउंट पर शरीफ साड़ी, मैं, और मंदिर बस' वही. 

साथ ही बातचीत के दौरान तान्या ने पापा को लेकर कहा कि- उनके पापा इंस्टाग्राम पर हैं ही नहीं, इसका मतलब ये नहीं कि वो काम ही नहीं करते हैं. लेकिन वो साल में 500-1000 फ्लैट बेचते हैं. इसके बाद गौरव ने उनसे पूछा कि क्या वो बिल्डर हैं? लेकिन तान्या ने सवाल को टालकर आगे कुछ भी बोलने से मना कर दिया. आपको बता दें, कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जो ये दवा कर रहा था कि उनके पिता दिल्ली के रियल एस्टेट डेवलपर रवि मित्तल हैं.

मृदुल को लेकर ये क्या बोल गई तान्या मित्तल?

वहीं एपिसोड में जब बातचीत के दौरान मृदुल तिवारी ने कहा कि वो तो इंस्टाग्राम पर आपने बिजनेस या जो भी अपनी लाइफ में करते हैं वो शो किया हैं, तब तान्या उनकी बात काटते हुए कहा कि-ये सारे काम छोटे लोग करते हैं. बड़े बड़े बिजनेसमै इंस्टा या सोशल मीडिया पर बिजनेस नहीं करते है और न बताते हैं. जिसके बाद उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस वीडियो पर फैंस ने जमकर तान्या को लताड़ा.

ये भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood की करीना कपूर ने की जमकर तारीफ, आर्यन खान को लेकर कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19 Contestants Video bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment