/newsnation/media/media_files/2025/09/19/kareena-kapoor-khan-praised-aryan-khan-web-series-the-bads-of-bollywood-2025-09-19-16-57-41.jpg)
Kareena Kapoor Reviews The Bads Of Bollywood
Kareena Kapoor Reviews The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. वहीं आर्यन खान की इस सीरीज को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वहीं इसकी रिलीज से पहले, 17 सितंबर की शाम मुंबई में इस शो की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इसके अलावा, रिलीज के बाद से ही कई सेलेब्स इस शो को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. वहीं अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. तो चलिए फिर हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा?
करीना कपूर खान ने की आर्यन की तारीफ
आपको बता दें कि करीना कपूर खान अब उन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज की सराहना की है. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन की निर्देशन क्षमता और कहानी की तारीफ करते हुए लिखा, 'शो बेहद पसंद आया. लगातार देखा... बहुत मजा आया. शाबाश आर्यन खान!' वहीं करीना ने इस पोस्ट में शाहरुख खान और गौरी खान को भी टैग किया.
मजबूत स्टारकास्ट और खास कैमियो
वहीं बता दें कि इस वेब सीरीज में कई दमदार स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जिनमें- लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, रजत बेदी, मनीष चौधरी शामिल हैं. इसके अलावा शो में आमिर खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, बादशाह, करण जौहर और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों के कैमियो भी दर्शकों को खास सरप्राइज देते हैं.
ये भी पढ़ें: '2 बार हुआ मिसकैरेज', हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा का छलका दर्द, बोलीं- 'मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी'