/newsnation/media/media_files/2025/09/19/harbhajan-singh-wife-geeta-basra-recalls-two-miscarriages-2025-09-19-16-25-49.jpg)
Harbhajan Singh Wife Geeta Basra Recalls Two Miscarriages
Harbhajan Singh Wife Geeta Basra Recalls Two Miscarriages: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा की शादी 2015 में हुई थी और 2016 में दोनों ने अपनी बेटी हिनाया का स्वागत किया. इसी बीच हाल ही में गीता बसरा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के एक बेहद कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि हिनाया के जन्म के बाद उन्होंने दो बार गर्भधारण किया, लेकिन दोनों बार उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा.
'मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी'
हॉटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में गीता ने बताया कि वो हमेशा से दो बच्चों की मां बनना चाहती थीं. चूंकि उनकी पहली गर्भावस्था बेहद सिंपल और स्वास्थ्यपूर्ण रही, इसलिए उन्होंने दूसरी प्रेगनेंसी को भी वैसा ही मान लिया. लेकिन उन्हें दो बार गर्भपात का सामना करना पड़ा, जिससे वो शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद टूट गईं.
गीता ने कहा, 'मैं फिट थी, योग कर रही थी, सही खाना खा रही थी... मुझे लगा क्या गलत हो सकता है? लेकिन जब मिसकैरेज हुआ तो मैं टूट गई. मैंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी, क्योंकि हिनाया के साथ सब कुछ इतना आसान था.'
हरभजन सिंह का सहयोग बना गीता की ताकत
गीता ने इस कठिन समय में अपने पति हरभजन सिंह के साथ होने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि जब उनका पहला मिसकैरेज हुआ, उस समय हरभजन पंजाब में थे, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली, वो अगले ही दिन उनके पास आ गए और ऑपरेशन के दौरान उनके साथ मौजूद रहे. गीता ने भावुक होते हुए कहा, 'हरभजन बहुत भावुक इंसान हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में वो मेरे लिए चट्टान की तरह खड़े रहे.'
हरभजन और गीता की प्रेम कहानी
वहीं बता दें कि गीता बसरा ने एक पुराने इंटरव्यू में हरभजन सिंह से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था कि हरभजन ने उन्हें एक पोस्टर में देखा और पहली नजर में ही आकर्षित हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने करीबी दोस्त युवराज सिंह से गीता का नंबर मांगा और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें: 'दिल तू ही बता' और 'या अली' गाना गाने वाले सिंगर Zubeen Garg का निधन, स्कूबा डाइविंग बनी मौत की वजह